अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: नक्सल मुक्त भारत की ओर एक और बड़ा कदम

गृह मंत्री शाह अपने दौरे के दौरान माओवादी हिंसा के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में 31 मार्च, 2026 की निर्धारित समय सीमा तक माओवादी प्रभाव खत्म करने के घोषित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र की रणनीति को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गृह मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा, माओवाद विरोधी रणनीति को मजबूत करने पर जोर

छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा और वैज्ञानिक आधारभूत ढांचे को मजबूती देनेवाले कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे. अपने दौरे की शुरुआत में वे नवा रायपुर के सेक्टर-2 में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के कैंपस और देश की सबसे हाईटेक फॉरेंसिक लैब की आधारशिला रखेंगे. यह विश्वविद्यालय भारत सरकार द्वारा गुजरात में संचालित किया जाता है, जो फॉरेंसिक विज्ञान, अपराध विज्ञान, खोजी अनुसंधान और फॉरेंसिक मनोविज्ञान जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करता है. इससे छत्तीसगढ़ को साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के क्षेत्र में एक बड़ी सुविधा मिलने जा रही है.

शाह करेंगे उच्चस्तरीय बैठक

इसके बाद अमित शाह नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों के DGP और ADGP के साथ नक्सल ऑपरेशन की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे. राज्य सरकार की नई रणनीतियों और “सुरेंडर और पुनर्वास नीति” पर भी चर्चा होगी, जिसकी सराहना हाल ही में दिल्ली में हुई शाह-साय मुलाकात में की गई थी.

शाम को अमित शाह रायपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे, और अगले दिन यानी 23 जून को वे बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे. यह क्षेत्र लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है. वहां वे BSF के जवानों के साथ बैठक करेंगे, उनके साथ लंच करेंगे, और ऑपरेशन के फील्ड अनुभवों को जानेंगे. यह दौरा जवानों के मनोबल को बढ़ाने और जमीनी फीडबैक लेने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है.

Advertisement

आखिर इतना महत्वपूर्ण क्यों है ये दौरा

शाह का यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने की समयसीमा घोषित की है. भाजपा सरकार के गठन के बाद से छत्तीसगढ़ में अब तक 427 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, और पिछले तीन महीनों में 350 से अधिक मुठभेड़ें दर्ज हुई हैं. अप्रैल महीने में अमित शाह बस्तर पंडुम के समापन समारोह में भी शामिल हुए थे, जहां उन्होंने ऑपरेशन की समीक्षा की थी. उस समय भी उन्होंने स्पष्ट किया था कि केंद्र और राज्य की संयुक्त रणनीति से अब नक्सल समस्या अंतिम चरण में है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dhurandhar में Ranveer Singh और Batlle of Galwan में Salman Khan का कैसा होगा एक्शन? | Bollywood
Topics mentioned in this article