पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती परिस्थितियों के कारण तेलंगाना में अमित शाह की जनसभा स्थगित

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 15 जून को खम्मम में शाह की प्रस्तावित जनसभा स्थगित कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती परिस्थितियों के कारण तेलंगाना में अमित शाह की जनसभा स्थगित
अमित शाह की जनसभा स्थगित होने की जानकारी प्रदेश बीजेपी इकाई ने बुधवार को दी. (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तेलंगाना दौरे को पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी प्रदेश बीजेपी इकाई ने बुधवार को दी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 15 जून को खम्मम में शाह की प्रस्तावित जनसभा स्थगित कर दी गई है.

शाह का आज रात यहां पहुंचने का कार्यक्रम था. वह गुरुवार को हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर खम्मम में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे. कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती परिस्थितियों के कारण 15 जून को खम्मम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित जनसभा स्थगित कर दी गई है.''

उन्होंने कहा, ‘‘एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही तैनात हैं, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व्यक्तिगत रूप से बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उभरती स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जाएगा.''

बीजेपी के महीने भर चलने वाले 'महा जनसंपर्क अभियान' के तहत शाह अपने इस दौरे के दौरान बृहस्पतिवार को यहां फिल्म निर्माता एस. एस. राजामौली से मुलाकात करने वाले थे जो ‘आरआरआर' और ‘बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक हैं.

यह भी पढ़ें -
-- मॉनसून 18 जून से दक्षिणी प्रायद्वीप और पूर्वी हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए तैयार: आईएमडी
--
चक्रवात ‘बिपारजॉय' की वजह से गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Air Chief Marshal ने क्यों कहा कि समय पर हथियार और लड़ाकू विमान नहीं मिलते? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article