अमित शाह आज अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' की करेंगे शुरुआत

अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में उत्तरी सीमा से सटे 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2967 गांवों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' के तहत व्यापक विकास के लिए चिन्हित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2967 गांवों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम'
नई दिल्‍ली:

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के सीमावर्ती गांव और भारत के सबसे पूर्वी स्थान किबिथू से 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम'(Vibrant Villages Programme) का शुभारंभ करेंगे. वह वहां भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी की सीमा चौकी भी जाएंगे और आईटीबीपी कर्मियों से बातचीत करेंगे. वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम चिन्हित सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेगा और लोगों को अपने मूल स्थानों में रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे इन गांवों से पलायन को रोका जा सके और सीमा की सुरक्षा को बढ़ाया जा सके.

अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में उत्तरी सीमा से सटे 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2967 गांवों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' के तहत व्यापक विकास के लिए चिन्हित किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए विशेष रूप से सड़क संपर्क के लिए 2,500 करोड़ रुपये सहित 4,800 करोड़ रुपये के केंद्रीय घटकों के साथ वीवीपी को मंजूरी दी है. पहले चरण में प्राथमिकता कवरेज के लिए 662 गांवों की पहचान की गई है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के 455 गांव शामिल हैं.

Advertisement

इन्‍हें भी पढ़ें: 

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में 24 घंटे में लगभग 10% उछाल, सामने आए 5,880 नए COVID-19 मामले

दिल्ली : बुजुर्ग दंपति की हत्या, घर से मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law पर Supreme Court में सुनवाई आज भी जारी, 3 सवालों पर अटका है मामला
Topics mentioned in this article