4 जून के बाद खरगे को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ निकालनी पड़ेगी: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘‘ वह कहते हैं कि भाजपा इन छोटे राज्यों में सरकार बना रही है.... हालांकि भले ही यह छोटा राज्य हो लेकिन यह देश का हृदय है और भारत माता के भाल पर गोवा बिंदी जैसा है.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा होने के बाद ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा' निकालनी पड़ेगी. अमित शाह ने उत्तरी गोवा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह आश्वासन भी दिया कि गोवा में खनन उद्योग अगले दो सालों में पूर्ण रूप से काम करने लगेगा.

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा' निकाली थी. उन्होंने कहा, ‘‘वे गोवा नहीं आये क्योंकि खरगे जी छोटे राज्यों को महत्व नहीं देते हैं.''

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘‘ वह कहते हैं कि भाजपा इन छोटे राज्यों में सरकार बना रही है.... हालांकि भले ही यह छोटा राज्य हो लेकिन यह देश का हृदय है और भारत माता के भाल पर गोवा बिंदी जैसा है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ खरगे साहब, मैं आपको बता रहा हूं कि आपने भारत यात्रा शुरू की लेकिन चार जून के बाद आपको कांग्रेस ढूंढो यात्रा शुरू करनी पड़ेगी क्योंकि कांग्रेस गायब होने जा रही है.''

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का सफाया हो जाने के बाद अध्यक्ष को बलि का बकरा बना दिया जाएगा, भाई-बहन का कुछ नहीं होगा. उनका इशारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा की ओर था.

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वंशवादी पार्टियां देश के कल्याण का काम नहीं कर सकती हैं . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.

Advertisement

गोवा में लौह अयस्क खनन उद्योग की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उसे बहाल करने की जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं.उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद यह उद्योग थम गया था.

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बहुत शर्मीले व्यक्ति हैं. वह आपको नहीं बतायेंगे. लेकिन वह खनन उद्योग को बहाल करने में मदद की मांग को लेकर कम से कम दस बार दिल्ली में मेरे कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं.''

Advertisement

शाह ने कहा कि वह और सावंत इस मुद्दे पर मोदी से मिले थे और फिलहाल आठ खनन ब्लॉक नीलाम किये गये हैं एवं उनमें से एक में उत्पादन शुरू भी हो गया है. उन्होंने कहा, ‘‘ यह मोदी सरकार की गारंटी है कि अगले दो सालों में गोवा का खनन उद्योग अतीत की भांति पूरी तरह काम करने लगेगा.''

ये भी पढ़ें:- 
"चुनाव के चलते..." : अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट सात मई को करेगा सुनवाई

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से