असम में बाढ़ के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह ने CM हिमंत बिस्व सरमा से की बात, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

असम में बाढ़ की स्थिति शनिवार को भी गंभीर बनी रही और अभी तक 4.88 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
असम में बाढ़ से नौ जिलों में चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित.

असम में हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ का कहर देखने मिल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात की है और उन्हें राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हर संभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार इस कठिन समय में हमेशा असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है.

गृह मंत्री ने कहा, “भारी बारिश के कारण, असम के कुछ हिस्सों में लोग बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं और मैंने मुख्यमंत्री जी से बात की है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही जमीन पर राहत और बचाव अभियान चला रही हैं और पर्याप्त बल तैयार हैं.” एक अधिकारी ने कहा कि असम में बाढ़ की स्थिति रविवार को भी गंभीर बनी रही, नौ जिलों में चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए, हालांकि जल स्तर कम होना शुरू हो गया है.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारी ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस साल की बाढ़ की पहली लहर में अब तक तीन लोगों की जान चली गई है. एएसडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार, बक्सा, बारपेटा, दरांग, धुबरी, गोलपारा, कामरूप, लखीमपुर, नलबाड़ी और उदलगुरी जिलों में 4,07,700 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया की बेड़ियों से आजादी दिलाती दून लाइब्रेरी, अभी यहां चल रहा माउंटेन फिल्म फेस्ट

ये भी पढ़ें : केदारनाथ ट्रेक पर घोड़े को जबरन धूम्रपान कराने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध