अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन मणिपुर की सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

केंद्रीय गृह मंत्रालय मणिपुर में मौजूदा ‘अस्थिर’ स्थिति से निपटने में राज्य सरकार की मदद के लिए लगभग 5,000 अर्धसैनिक बलों को भी वहां भेज रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन मणिपुर की सुरक्षा स्थिति और वहां सुरक्षाबलों की तैनाती की समीक्षा की. सूत्रों ने बताया कि शाह ने शीर्ष अधिकारियों को जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में जल्द से जल्द शांति एवं व्यवस्था बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया.

केंद्रीय गृह मंत्रालय मणिपुर में मौजूदा ‘अस्थिर' स्थिति से निपटने में राज्य सरकार की मदद के लिए लगभग 5,000 अर्धसैनिक बलों को भी वहां भेज रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में मणिपुर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.

उन्होंने बताया कि शाह ने राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती का भी जायजा लिया और अधिकारियों को वहां जल्द से जल्द शांति एवं व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया.

पिछले साल मई से जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में हाल ही में महिलाओं और बच्चों के शव मिलने के बाद हुए विरोध-प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया और हिंसा के चलते स्थिति फिर नाजुक हो गई है.

गुस्साई भीड़ ने रविवार को इंफाल घाटी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायकों और कांग्रेस के एक विधायक के आवास में आग लगा दी.

Advertisement

भीड़ ने राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर भी धावा बोलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

जिरीबाम जिले में तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को हिंसक प्रदर्शन किया, जिसके बाद से वहां अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया. गुस्साई भीड़ ने शनिवार को राज्य के तीन मंत्रियों एवं छह विधायकों के आवास पर भी हमला किया था.

Advertisement

मणिपुर के जिरीबाम जिले में दो महिलाओं और एक बच्चे के शव बराक नदी से शनिवार को बरामद किए गए, जबकि एक महिला एवं दो बच्चों के शव शुक्रवार रात मिले. ऐसा आरोप है कि उग्रवादियों ने अपहरण के बाद इनकी हत्या कर दी.

जिरीबाम जिले में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 10 उग्रवादी मारे गए थे. मुठभेड़ के कुछ घंटे बाद राहत शिविर में रहने वाली तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए थे. ऐसा आरोप है कि उग्रवादियों ने इन लोगों का अपहरण कर लिया था.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि मणिपुर में तैनात सभी सुरक्षा बलों को राज्य में शांति एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

उसने कहा था कि हिंसक गतिविधियों में शामिल होने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

नाजुक स्थिति को देखते हुए केंद्र ने मणिपुर में हिंसा प्रभावित जिरीबाम सहित छह पुलिस थाना क्षेत्रों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम को बृहस्पतिवार को फिर से लागू कर दिया था.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Vidhansabha में गरजे CM Yogi, समाजवादी पार्टी पर किया वार | Yogi Adityanath |Samajwadi Partry
Topics mentioned in this article