PM मोदी को लेकर खरगे के आपत्तिजनक बयान पर अमित शाह ने दिया जवाब

अमित शाह ने कहा, "बीजेपी कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. नीचे भाजपा सरकार, ऊपर भाजपा सरकार, डबल इंजन की मोदी सरकार कर्नाटक को आगे बढ़ाएगी. अगर कांग्रेस आ गई तो कर्नाटक को फिर से रिवर्स गियर में डाल देगी."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले नेताओं के बयानों से सियासत में उबाल है. बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जुबान फिसली तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना 'जहरीले सांप' से कर दी. अब खरगे के बयानों के बाद कई बीजेपी नेता भड़के हुए हैं. तो वहीं, कई नेता इसे  प्रधानमंत्री का अपमान बता रहे हैं. अब खरगे के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोरदार हमला बोला है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "पूरी दुनिया जिस PM मोदी का इतना सम्मान करती है, उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशैला सांप कहते हैं, सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं. कांग्रेस वालों की मति मारी गई है. वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा."

PFI पर अमित शाह ने क्या कहा?
बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस ने मेरे खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है. हमने PFI पर बैन लगाकर कर्नाटक को सुरक्षित किया है. मैं नहीं डरता हूं. आपको कोई आपत्ति है तो आकर बताइए कि क्यों PFI को चालू रखना चाहिए. वोट बैंक की लालच में कांग्रेस ने PFI को सिर पर चढ़ाया था"

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस 70 साल से धारा 370 को एक बच्चे की तरह अपनी गोद में सहला रही थी. कांग्रेस, जेडीएस, सपा, बसपा, ममता सब कहते थे कि इसे मत हटाइए कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी. धारा 370 हट गई खून की नदियां तो छोड़िए किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई."

"कर्नाटक में बनेगी बीजेपी की सरकार"
अमित शाह ने कहा, "बीजेपी कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. नीचे भाजपा सरकार, ऊपर भाजपा सरकार, डबल इंजन की मोदी सरकार कर्नाटक को आगे बढ़ाएगी. अगर कांग्रेस आ गई तो कर्नाटक को फिर से रिवर्स गियर में डाल देगी."

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 10 मई को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 13 मई को आएंगे. कर्नाटक में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं, जबकि 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे. 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

जिया खान की मौत के मामले में बरी हुए सूरज पंचोली तो फूटा लोगों को गुस्सा, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण फैसला

सलमान खान की फिल्म से सूरज पंचोली ने शुरू किया था करियर, मगर आज तक नहीं दे पाए एक भी हिट, जानें अब क्या कर रहे हैं एक्टर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat