मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आदिवासियों के प्रति रुख को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच सत्ता में रहते हुए लोगों के लिए कुछ नहीं किया

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
अमित शाह ने कहा - केवल बीजेपी ही देश की सुरक्षा, समृद्धि और गरीबों का कल्याण सुनिश्चित कर सकती है.
छिंदवाड़ा:

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने आदिवासियों और दलितों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही देश को सुरक्षा और समृद्धि प्रदान कर सकती है और गरीबों का कल्याण सुनिश्चित कर सकती है. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के पांच दशकों के गढ़ छिंदवाड़ा में आमसभा को संबोधित करते हुए शाह ने इस साल के अंत में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान कर लोगों से प्रदेश और केन्द्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया.

केन्द्रीय मंत्री ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि दिसंबर 2018 से मार्च 2020 के बीच मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य के लोगों के लिए कुछ नहीं किया.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की पिछली सरकारों ने आदिवासियों, गरीबों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की परवाह नहीं की. केवल और केवल भाजपा ही देश की सुरक्षा, समृद्धि और गरीबों का कल्याण सुनिश्चित कर सकती है.''

Advertisement

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासियों के सम्मान की परवाह करते हैं, जिनकी कांग्रेस ने वर्षों उपेक्षा की. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आदिवासी समुदाय की एक महिला अब भारत की राष्ट्रपति है.

Advertisement

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महान आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रुप में मनाने की घोषणा कर आदिवासी समुदाय का सम्मान किया.

Advertisement

छिंदवाड़ा क्षेत्र की करीब 35 से 40 फीसदी आबादी आदिवासी समुदाय से हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया जबकि कांग्रेस इस मुद्दे को सालों तक लटकाती रही.

Advertisement

केंद्र सरकार ने नौ साल में 60 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले
शाह ने केन्द्र में 2014 में भाजपा नीत सरकार आने के बाद गरीब व आदिवासी समुदाय के हित में किए गए कार्यो का हवाला देते हुए दावा किया, ‘‘पिछले नौ साल में 60 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए, 13 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर मिले, 10 करोड़ लोगों को शौचालय तथा तीन करोड़ लोगों को अपना घर मिला और 60 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा रहे हैं.''

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहली दफा छिंदवाड़ा से 1980 में लोकसभा के लिए चुने गए और 1997 में उपचुनाव में उनकी एकमात्र पराजय के साथ उन्होंने कई दफा इस लोकसभा सीट से विजय हासिल की.

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें जीतने में कामयाब रही लेकिन छिंदवाड़ा से नाथ के पुत्र नकुल नाथ 35 हजार से अधिक वोटों से विजयी रहे थे.

कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनाई लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति निष्ठावान विधायकों के विद्रोह के कारण मार्च 2020 में कमलनाथ सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी.

भाजपा सूत्रों ने कहा कि शाह की छिंदवाड़ा यात्रा 2019 के चुनावों में जीतने में विफल रही देश की 130 लोकसभा सीटों पर आगामी चुनावों में भाजपा की पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से जनसंपर्क कार्यक्रम का हिस्सा है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: बैसरन घाटी से आई ये तस्वीर देखी आपने ? | Baisaran Valley | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article