"99 एपिसोड में एक भी सियासी मुद्दे का जिक्र नहीं...": अमित शाह ने की PM मोदी के 'मन की बात' की तारीफ

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जन संवाद के जरिए लोगों तक बराबर ‘मन की बात’ पहुंचाई और आकाशवाणी को माध्यम बनाया व लोगों से जोड़ने का काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अमित शाह ने कहा, देश की शक्ति को संगठित करने का काम इस मंच (मन की बात) के जरिये किया गया.
नई दिल्ली:

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात' आकाशवाणी को युवा पीढ़ी तक ले गई और इस कार्यक्रम की खूबी यह है कि प्रधानमंत्री ने इसकी 99 कड़ियों में एक भी राजनीतिक मुद्दे का जिक्र नहीं किया. अमित शाह ने ‘मन की बात@100' सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जन संवाद के जरिए लोगों तक बराबर ‘मन की बात' पहुंचाई और आकाशवाणी को माध्यम बनाया व लोगों से जोड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि देश की शक्ति को संगठित करने का काम इस मंच (मन की बात) के जरिये किया गया.

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात' आकाशवाणी को युवा पीढ़ी तक ले गई ‘मन की बात' कार्यक्रम की खूबी यह है कि नरेन्द्र मोदी जैसे राजनीतिक व्यक्ति ने इसकी 99 कड़ियों में एक भी राजनीतिक मुद्दे का जिक्र नहीं किया.''

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा योगदान जाति की राजनीति, भाई-भतीजावाद, तुष्टिकरण की समाप्ति और पद्म पुरस्कारों का लोकतंत्रीकरण करना है

Advertisement

उन्होंने कहा कि मन की बात' कार्यक्रम की आधे घंटे की कड़ी करोड़ों लोगों को राष्ट्र के प्रति योगदान देने के लिए प्रेरित करती है.उन्होंने कहा कि मन की बात लोकतंत्र की बुनियाद पर आधारित है और नेता एवं लोगों के बीच मजबूत संवाद से लोकतंत्र मजबूत होता है. गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर चुनौती को अवसर में बदलते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें:-
‘मन की बात' की रचना 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की विषयवस्तु पर आधारित : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Advertisement

"PM ने छू लिया सभी देशवासियों का दिल": ‘मन की बात @100' सम्मेलन में रवीना टंडन

VIDEO: "संवाद का अहम माध्यम..."- आमिर खान ने की PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की तारीफ

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj
Topics mentioned in this article