केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को लोकसभा में 'दिल्ली सेवा विधेयक' का विरोध करने पर विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दलों को न तो लोकतंत्र की चिंता है, न देश की और न ही जनता की चिंता है. इन्हें सिर्फ अपने गठबंधन की चिंता है. लेकिन ये कितने ही गठजोड़ बना लें, 2024 में नरेंद्र मोदी ही आएंगे. अब पश्चिम बंगाल की सीएम और गठबंधन में प्रमुख सदस्य ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है.
गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा, "मैं पार्टियों से अपील करता हूं कि आप गठबंधन में होने के कारण दिल्ली में हो रहे सभी भ्रष्टाचार का समर्थन न करें. क्योंकि गठबंधन के बावजूद पीएम मोदी पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेंगे." इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "अमित शाह ने सही बात कही है, क्योंकि दिल्ली की जीत का मतलब INDIA गठबंधन की भी जीत होगी."
टीएमसी प्रमुख अमित शाह ने कहा, "हमारा गठबंधन नया है. पूरे देश में हमारी मौजूदगी है. बेशक INDIA गवर्नमेंट राजधानी दिल्ली में गठबंधन बनाएगी. दिल्ली में हमारी संसद है." उन्होंने शाह का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि जानबूझकर या अनजाने में उन्होंने सही बात कही है."
ममता बनर्जी ने कहा, "INDIA गठबंधन की पूरे देश में उपस्थिति है. देश को आपदा, सांप्रदायिक तनाव और बेरोजगारी से बचाने के लिए इसे जीतना होगा." उन्होंने राज्य सचिवालय नॉबान्नो में मीडिया से कहा, "भारत हमारी मातृभूमि है और यह INDIA गठबंधन हमारी मातृभूमि के लिए है. इसलिए एनडीए का कोई मूल्य नहीं है. उन्होंने इतने सालों से कोई बैठक नहीं की है, जो भी पहले उनके साथ थे, वे चले गए हैं."
ये भी पढ़ें:-
"दिन है या रात?" : अमित शाह के लोकसभा में नेहरू की 'तारीफ' करने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
"BJP कभी दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की थी समर्थक" : दिल्ली सेवा बिल पर AAP नेता राघव चड्ढा