अमित शाह फेक वीडियो मामला : दिल्ली पुलिस पहुंची तेलंगाना, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष को पूछताछ के लिए बुलाया

अमित शाह के फ़र्ज़ी वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को आज पूछताछ के लिए बुलाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने 29 अप्रैल को नोटिस भेजा था.
नई दिल्ली:

गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम तेलंगाना पहुंची है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम आज तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश कार्यालय जा सकती है. इस मामले में ये टीम कांग्रेस से जुड़े 4 पदाधिकारियों को दुबारा नोटिस दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस इन सभी लोगों से इनका इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी मांग सकती है. 

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष को समन 

अमित शाह के फ़र्ज़ी वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने 29 अप्रैल को नोटिस भेजा था. उनसे मोबाइल फ़ोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लाने को कहा गया है जिसके ज़रिए फ़र्ज़ी वीडियो को सर्कुलेट किया गया था. राजेश ठाकुर ने इस नोटिस पर क़ानूनी सलाह लेने की बात कही है. 

मंगलवार को राजेश ठाकुर ने दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिस पर कहा था, ‘‘दिल्ली पुलिस से मुझे नोटिस मिला. लेकिन यह मेरी समझ से परे है कि मुझे नोटिस क्यों दिया गया है. यह अराजकता के अलावा और कुछ नहीं है.''

मामले में कुल 17 लोगों को भेजा गया है नोटिस

तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी समेत कुल 17 लोगों को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. 

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द