खराब मौसम के कारण नोएडा नहीं पहुंच सके अमित शाह, फोन से जनसभा को संबोधित किया

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खराब मौसम के कारण शाह नोएडा नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने एक संक्षिप्त टेलीफोन कॉल के माध्यम से जनसभा को संबोधित किया और मतदाताओं से नरेन्द्र मोदी को तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी महेश शर्मा के समर्थन में शनिवार को फोन से लोगों को संबोधित किया. वह खराब मौसम के कारण यहां व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंच सके. शाह आज दिन में तमिलनाडु और राजस्थान में चुनावी सभाओं में व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए थे और शाम को उन्हें नोएडा पहुंचना था.

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खराब मौसम के कारण शाह नोएडा नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने एक संक्षिप्त टेलीफोन कॉल के माध्यम से जनसभा को संबोधित किया और मतदाताओं से नरेन्द्र मोदी को तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की.

शाह ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों के दौरान, मोदी ने देश में गरीबों के कल्याण से लेकर शहरी और बुनियादी ढांचे के विकास तक कई मुद्दों पर काम किया है. महेश शर्मा और नरेन्द्र मोदी की टीम को नोएडा में एक हवाई अड्डा मिला और क्षेत्र कई राजमार्गों से जुड़ा. शर्मा ने नोएडा के व्यापक विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है.''
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Tral एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर | Jammu Kashmir Encounter
Topics mentioned in this article