दो दिवसीय नॉर्थ-ईस्ट के दौरे पर पहुंचे अमित शाह, असम में पुलिस अकादमी का किया उद्घाटन

दो दिवसीय दौरे पर नॉर्थ-ईस्ट पहुंचे अमित शाह ने शनिवार को असम के गोलाघाट जिले में नवीनीकृत पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमित शाह का स्वागत करते असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा.

Amit Shah Assam visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर नॉर्थ ईस्ट पहुंचे. अमित शाह के इस दौरे की शुरुआत असम से हुई. जहां शनिवार को अमित शाह ने गोलाघाट जिले के डेरगांव में नवीनीकृत पुलिस अकादमी के पहले चरण का  उद्घाटन किया. साथ ही अमित शाह ने इसके अगले चरण की आधारशिला भी रखी. उद्घाटन के बाद पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने शाह को ‘लचित बरफुकन पुलिस अकादमी' में स्थित अन्य केन्द्रों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद शाह ने भवन का दौरा किया इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने गृह मंत्री के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

340 एकड़ में बन रही लचित बरफुकन पुलिस अकादमी

उनके साथ मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत अन्य लोग भी थे. शाह असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम डेरगांव पहुंचे थे. अधिकारियों ने बताया कि 340 एकड़ में फैली ‘लचित बरफुकन पुलिस अकादमी' का दो चरणों में 1,024 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है.

Advertisement

प्रथम चरण में 167.4 करोड़ रुपये की लागत से किए गए नवीनीकरण के काम में पांच मंजिला भवन का भी कायाकल्प किया गया है, जिसमें स्मार्ट कक्षाएं, वेपन स्टिमुलेटर, अनुसंधान प्रयोगशालाएं और प्रशासनिक कार्यालय, एक संग्रहालय तथा एक आधुनिक परेड ग्राउंड शामिल हैं.

Advertisement

लचित बरफुकन महान योद्धा थेः अमित शाह

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "लचित बरफुकन एक महान योद्धा थे, जिन्होंने मुगलों को हराया और उन्हें वापस दिल्ली ले आए. आज उनके नाम पर डेरगांव में सभी आधुनिक तकनीकों के साथ असम पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया गया."

अमित शाह ने आगे कहा कि मैं 7 साल का था, जब मुझे पहली बार अपने स्कूल में लचित बरफुकन के बारे में पता चला, लेकिन ग्रेजुएशन तक हमने महान सेनापति लचित बरफुकन के बारे में कहीं नहीं पढ़ा, उन्हें असम तक ही सीमित रखा गया, लेकिन अब 23 भाषाओं में उनकी जीवनी छपी और देश में पढ़ाई जाती है, लोग इस महान सेनापति के बारे में जान रहे हैं."

संग्रहालय और परेड ग्राउंड का भी निर्माण

Advertisement

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह आधुनिक बुनियादी ढांचा प्रशिक्षुओं को पुलिस प्रशिक्षण के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराएगा.'' अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के तहत एक संग्रहालय और एक आधुनिक परेड ग्राउंड का भी निर्माण किया गया है. दूसरे चरण में 425.48 करोड़ रुपये की लागत से अकादमी में आवासीय बुनियादी ढांचे का विकास प्रस्तावित है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसमें 240 परिवारों के लिए आवासीय क्वार्टर, 312 अधिकारियों-कर्मियों और 2,640 प्रशिक्षुओं के लिए छात्रावास उपलब्ध कराए जाएंगे.
 

Featured Video Of The Day
Punjab के Amritsar से बड़ी खबर, बाइक सवार युवकों ने किए दो बम धमाके | BREAKING NEWS