समीर वानखेड़े का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब अमित फक्कड़ बने नए जोनल डायरेक्टर

वानखेड़े के पिछले साल अक्टूबर में एक जहाज पर छापेमारी कर वहां से मादक पदार्थ की जब्ती का दावा करने के बाद से मलिक ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. इस छापेमारी के संबंध में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
समीर वानखेड़े की जगह अमित फक्कड़ बने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर
नई दिल्ली:

एनसीबी में समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक अन्य अधिकारी अमित फक्कड़ की अब जोनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की गई है. वह 2008 के आईआरएस अधिकारी हैं. आर्यन खान ड्रग्स मामले को लेकर समीर वानखेड़े काफी चर्चा में आ गए थे.  वहीं फरवरी में ठाणे पुलिस ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के मालिकाना हक वाले एक होटल और बार का लाइसेंस हासिल करने में कथित धोखाधड़ी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने नवी मुंबई स्थित होटल और बार का यह लाइसेंस रद्द करते हुए दावा किया था कि इसे गलत जानकारी देकर और धोखाधड़ी करके हासिल किया गया था. 

ठाणे पुलिस उपायुक्त डॉ. विजय कुमार राठौड़ ने बताया कि राज्य आबकारी अधिकारियों की शिकायत के बाद वानखेड़े के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में यहां कोपरी पुलिस थाने में शनिवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने पिछले साल नवंबर में आरोप लगाया था कि वानखेड़े का नवी मुंबई के वाशी में एक परमिट रूम और बार है, जिसके लिए लाइसेंस 1997 में प्राप्त किया गया था, जब वानखेड़े नाबालिग थे और इसलिए यह अवैध है. मलिक ने यह भी कहा था कि सरकारी नौकरी में होने के बावजूद वानखेड़े के पास परमिट रूम चलाने का लाइसेंस है, जो सेवा नियमों के खिलाफ है. वानखेड़े ने तब मंत्री के दावों को खारिज कर दिया था. 

राज्य के आबकारी विभाग ने बाद में वानखेड़े को ‘बार' के लाइसेंस के संबंध में नोटिस जारी किया था. इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया था कि नोटिस पर वानखेड़े के जवाब और मामले की जांच के बाद, जिलाधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे कि वानखेड़े ने 27 अक्टूबर, 1997 को लाइसेंस प्राप्त किया था, जब उनकी आयु 21 साल की मान्य उम्र के बजाय 18 साल से कम थी.

वानखेड़े के पिछले साल अक्टूबर में एक जहाज पर छापेमारी कर वहां से मादक पदार्थ की जब्ती का दावा करने के बाद से मलिक ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. इस छापेमारी के संबंध में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Baba Bageshwar को खतरे में दिखे 'शर्मा जी'? | Mic On hai | Shankaracharya
Topics mentioned in this article