अमित चावड़ा को गुजरात कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया

चावड़ा ओबीसी और चौधरी दलित समुदाय से आते हैं. हाल में ही उपचुनाव नतीजों के बाद शक्ति सिंह गोहिल ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अमित चावड़ा को गुजरात प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. तुषार चौधरी को गुजरात में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है. चावड़ा ओबीसी और चौधरी दलित समुदाय से आते हैं. हाल में ही उपचुनाव नतीजों के बाद शक्ति सिंह गोहिल ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था.

बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने भी कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान किया. बीजेपी ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पुड्डुचेरी, मिजोरम, अंडमान-निकोबार और मध्य प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्षों को नियुक्त किया है. बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र में रविंद्र चव्हाण, तेलंगाना में एन रामचंद्रराव, आंध्र प्रदेश में पीवीएन माधव गारू, उत्तराखण्ड में महेंद्र भट्ट, हिमाचल प्रदेश में राजीव बिंदल, पुड्डुचेरी में वीपी रामलिंगम, मिजोरम में बेचुआ, अंडमान निकोबार में अनिल तिवारी और मध्य प्रदेश में हेमंत खंडेलवाल.

Featured Video Of The Day
Bihar में Extremely Backward Voting गणित: Nitish, BJP और Congress की नजरें इसी पर | Bihar Election
Topics mentioned in this article