संसद में हंगामे के बीच शशि थरूर और नितिन गडकरी का दिखा 'याराना', कांग्रेस MP ने इस बात के लिए कहा शुक्रिया

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने NH66 पर काम पूरा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मंगलवार को कार्यवाही में बाधा डालने के चलते 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शशि थरूर ने नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया
  • शशि थरूर और नितिन गडकरी का दिखा 'याराना'
  • NH 66, जिसे पहले NH 17 कहा जाता था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में मंगलवार को कार्यवाही में बाधा डालने के चलते 49 सांसदों को निलंबित कर दिया. उसी के कुछ घंटे बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सभी का ध्यान खींचा. इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कांग्रेस सांसद शशि थरूर के कंधे पर हाथ रखे मुस्कुराते नज़र आए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने NH66 पर काम पूरा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया. 

"उन्होंने मदद करने का वादा किया था"

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर लिखा है कि लोकसभा में चल रहे गतिरोध के बीच मुझे नितिन गडकरी को धन्यवाद देने का अवसर मिला. उन्होंने आगे लिखा है कि कझाकुट्टम से करोड तक NH 66 के काम को पूरा करने के लिए नितिन गडकरी का शुक्रिया. थरूर ने आगे लिखा कि मैंने इस योजना की शुरुआत की थी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मदद की मांग की थी. मैंने गडकरी से ओवरपास, ट्रैफिक लाइट्स जैसी चीजों के लिए मदद मांगी थी. उन्होंने मदद करने का वादा किया था. धन्यवाद गडकरी जी!.

Advertisement


NH 66, जिसे पहले NH 17 कहा जाता था, केरल में लगभग 643 किमी तक फैला है. इसे 45 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा और चार खंडों में भागों में पूरा किया जाएगा, जिसके 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. शेष 10 को 2024 तक छह को 2025 तक और एलिवेटेड सेक्शन को 2026 तक पूरा किया जाना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- "निलंबित सांसदों के चैम्बर,लॉबी और गैलरी में प्रवेश पर रोक", लोकसभा सचिवालय ने जारी किया सर्कुलर

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका! नहीं लड़ सकेंगे US राष्ट्रपति चुनाव, कैपिटल हिंसा मामले में अयोग्य करार

Featured Video Of The Day
Muharram Ashura | Karbala की पूरी दास्तान, भारत से क्या है रिश्ता? | Muharram 2025 | Imam Hussain
Topics mentioned in this article