तब BJP में नए-नए आए थे मोदी, आंबेडकर वाली 38 साल पुरानी इस फोटो की क्या है कहानी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में डॉ. अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था. उनके उसी बयान को लेकर बुधवार को संसद में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी के लिए हमेशा से ही एक मिशन की तरह रहे हैं डॉ. अंबेडकर, सामने आई पुरानी तस्वीर
नई दिल्ली:

राज्य सभा में संविधान पर चर्चा के दौरान दिए भाषण में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान का आरोप लगा कांग्रेस जहां गृह मंत्री अमित शाह की घेरेबंदी में जुटी है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने जबर्दस्त पलटवार किया. मोदी ने एक के बाद लगातार चार ट्वीट कर इसे कांग्रेस का ढोंग करार दिया. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस किस तरह बाबा साहब का अपमान करती रही. इस पूरे घमासान के बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की 38 साल पुरानी एक तस्वीर भी वायरल हो गई. ये तस्वीर उस समय की बताई जा रही है, जब नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इस तस्वीर को मोदी आर्काइव नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है.  

इस पोस्ट में लिखा गया है 1986 में जब नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तो उन्होंने वहां रहते हुए जो शुरुआती पहल की, उनमें से एक थी डॉ. बीआर आंबेडकर की विरासत का सम्मान करना. उनके लिए आंबेडकर एक मिशन की तरह हैं, जिसे नरेंद्र मोदी ने तब से जारी रखा है. ये कुछ राजनीतिक संस्थाओं द्वारा अपने संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करने से काफी पहले की बात है. पीएम मोदी के लिए आंबेडकर के मूल्यों के प्रति श्रद्धा और विश्वास हमेशा एक आजीवन प्रतिबद्धता की तरह रही है ना कि राजनीतिक सुविधा की तरह. 

अमित शाह को मिला पीएम मोदी का साथ

आपको बता दें कि बुधवार को संसद में अमित शाह के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया और मांग की कि अमित शाह अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगे. विपक्ष के हंगामे के बीच पीएम मोदी अमित शाह के बयान के साथ दिखे. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ कई वर्षों के उनके कुकर्मों को छिपा सकते हैं. पीएम ने लिखा कि खासकर डॉ.आंबेडकर का जो कांग्रेस ने अपमान किया था उसे छिपा लेंगे अगर वो ये सोचते हैं तो वो उनकी गलतफहमी है.  भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक परिवार के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है. 

अमित शाह ने क्या दिया था बयान? 

अमित शाह मंगलवार को संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बहस के दौरान सदन को संबोधित किया था. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि बीआर अंबेडकर का नाम लेना अब एक "फैशन" बन गया है. अब यह एक फैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Afghanistan Earthquake: भूकंप से अफगानिस्तान में 800 मौते! | Bharat Ki Baat Batata Hoon |Syed Suhail
Topics mentioned in this article