महाराष्ट्र में बदले राजनीतिक समीकरणों के बीच पार्टियों ने चुनावों से बहुत पहले ही तैयारियां शुरू कीं

शिवसेना के उद्धव गुट और एनसीपी के नेताओं की हुईं बैठकें, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिने के महाराष्ट्र दौरे पर

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
महाराष्ट्र में कुछ महीनों बाद महानगरपालिकाओं के चुनावों की घोषणा हो सकती है.
मुंबई:

महाराष्ट्र के कई शहरों में होने वाले महानगरपालिका चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. शिवसेना के उद्धव गुट और एनसीपी के दिग्गजों ने जहां बुधवार को अपने-अपने दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं.

रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर महा विकास आघाड़ी (MVA) की बैठक हुई. उसके बाद बुधवार को शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी ने अपने-अपने नेताओं की बैठक बुलाई. आगामी महानगरपालिका चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों से पहले दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. उद्धव गुट ने फैसला लिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी (शिवसेना बनाम शिवसेना केस में) महाराष्ट्र के गांव-गांव तक पहुंचाएंगे.

विपक्ष के नेता और शिवसेना विधायक अंबादास दानवे ने कहा कि, ''आज की बैठक में हमने तय किया है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी महाराष्ट्र के कोने-कोने तक पहुंचानी चाहिए. व्हिप हो या विधायक नेता, कुछ लोग हैं जो पूरे संदर्भ को समझे बिना सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जश्न मना रहे हैं. हमने फैसला किया है कि हर नुक्कड़ पर हमारा स्टैंड लें.''

Advertisement

दूसरी ओर कर्नाटक के झटके के बाद भाजपा ने भी शायद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. यह भी संभावना है कि बीएमसी चुनावों की घोषणा जल्द ही हो जाए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं. नड्डा के यात्रा कार्यक्रम में चुनावी तैयारियों को लेकर कई बैठकें भी शामिल हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष सी बावनकुले ने कहा कि, पुणे में वे (जेपी नड्डा) पार्टी के 1200 कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. पुणे में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे विधायकों और सांसदों से मिलेंगे.

Advertisement

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान में इस साल अक्टूबर-नवंबर तक बीएमसी चुनाव होने की भविष्यवाणी की है. इसके बाद बीएमसी चुनावों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''नगर निगम चुनाव के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का मामला जुलाई में आएगा, क्योंकि मामला छुट्टी के बाद रखा गया है. इसलिए मैंने कहा कि चुनाव जल्द हो सकते हैं. जुलाई में सुनवाई शुरू होने के बाद हम अगस्त तक फैसला आने की उम्मीद कर सकते हैं और सितंबर अक्टूबर में हम फैसला कर सकते हैं. चुनाव होने की उम्मीद है. यह सिर्फ मेरी भविष्यवाणी है, अदालत क्या करेगी, मुझे नहीं पता.''

Advertisement

चाहे महा विकास आघाड़ी की मुंबई में हुई बैठक हो या उसके बाद अब जेपी नड्डा का महाराष्ट्र दौरा, महानगरपालिका चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले सभी पार्टियां अपनी तैयारियां करती नजर आ रही हैं. पिछले एक साल में महाराष्ट्र की राजनीति के समीकरण बदल जाने के कारण अब हर पार्टी नई रणनीति बनाती दिख रही है.

यह भी पढ़ें -

2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर

"कर्नाटक की तरह ...": 2024 में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए महाराष्ट्र के विपक्षी दलों का प्लान

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?