मुंबई के होटल में मिला अमेरिकी नागरिक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

होटल के एक कमरे में 62 वर्षीय अमेरिकी नागरिक मृत पाया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को शव के आसपास या फिर कमरे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

मुंबई के JW मैरियट होटल के एक कमरे में 62 वर्षीय अमेरिकी नागरिक का शव बरामद किया है. पुलिस ने ADR के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. यह घटना मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित जेडब्ल्यू मेरियट होटल की है. 

यहां होटल के एक कमरे में 62 वर्षीय अमेरिकी नागरिक मृत पाया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को शव के आसपास या फिर कमरे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विदेशी नागरिक की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई है. 

पुलिक को मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब विदेशी नागरिक की मौत की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपनी हिरासत में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति एक बैठक के लिए 9 मार्च को मुंबई पहुंचा था और 14 मार्च को वापस अपने देश लौटने वाला था.

यह भी पढ़ें : "मुझे झपकी आ गई थी": intel India के पूर्व 'कंट्री हेड' को कैब से कुचलने वाला ड्राइवर

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : विदेशी मुद्रा बदलने के बहाने शख्स से 60 हजार रुपये की ठगी, 7 लोग गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले का क्या है Hamas Connection?
Topics mentioned in this article