अमेरिका के कैलिफोर्निया में शूटआउट, ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या; गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी

सुनील यादव एक बड़ा ड्रग्स माफिया था जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहा था. पहले दुबई फिर USA में भी उसने अपने कारोबार को फैला रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाएं रोहित गोदारा, दाएं सुनील यादव

अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक बड़ी घटना को अंजा्म दिया है. सुनील यादव उर्फ गोली की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है. सुनील को ड्रग्स तस्करी का बड़ा खिलाड़ी माना जाता था, जो पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप प्राप्त कर दुनिया भर में आपूर्ति करता था. सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये USA भाग गया था. सुनील यादव अबोहर फाजिल्का का रहने वाला था.सुनील पहले लॉरेश गैंग से जुड़ा था.

सुनील यादव एक बड़ा ड्रग्स माफिया था जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहा था. पहले दुबई फिर USA में उसका कारोबार था. राजस्थान पुलिस ने सुनील का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा रखा था. राजस्थान पुलिस ने दुबई में सुनील यादव के सहयोगी की वहां की एजेंसियों से गिरफ्तारी करवाई थी. सुनील यादव का दूसरा नाम गोली वरयाम खेड़ा है. सुनील यादव को पहले राजस्थान पुलिस ने गंगानगर में हुए पंकज सोनी हत्याकांड में गिरफ्तार भी किया था. 

रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
रोहित गोदारा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. रोहित गोदारा के नाम से एक कथित पोस्ट सामने आया है. जिसमें उसने घटना की जिम्मेदारी ली है. 

Advertisement

चाहे कोई भी हो सबका हिसाब होगा...
रोहित गोदारा की तरफ से कहा गया है कि पंजाब पुलिस से मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था. जिसका बदला लिया हैं हमने और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, चाहे कोई भी हो, सबका हिसाब होगा. भाइयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के यूथ को नशे का आदी बनाया. यह पुलिस से मिलकर ड्रग्‍स बेचते हैं. इनके ऊपर गुजरात मैं 300 केजी का ड्रग्स का पर्चा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, Pappu Yadav भी पहुंचे
Topics mentioned in this article