यूपी : बाइक सवार युवकों ने साइकिल से जा रही युवती का खींचा दुपट्टा, मौत, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान फैसल, शाहबाज और अरबाज के रूप में की है. पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ambedkar Nagar News: दुपट्टा खींचने की वजह से युवती ने अपना संतुलन खो दिया और साइकिल से नीचे गिर गई.
अंबेडकर नगर:

उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ बाइक सवार युवकों ने साइकिल से जा रही युवती का दुपट्टा खींचा. दुपट्टा खींचने की वजह से युवती साइकिल से नीचे गिर गई, इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, यह घटना यूपी के अंबेडकर नगर की है. 

युवकों ने साइकिल सवार पीड़िता का दुपट्टा खींचकर गिराया 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि पीड़िता अपनी सहेली के साथ सड़क के किनारे साइकिल चला रही है. तभी बाइक से आरोपी वहां आते हैं और उसका दुपट्टा खींचते हैं. दुपट्टा खींचने की वजह से युवती साइकिल से अपना संतुलन खो देती है और नीचे गिर जाती है.

पीछे से आ रही बाइक से टक्कर लगने से युवती की मौत

जैसे ही वो  नीचे गिरती है पीछे से आ रही एक बाइक उसे टक्कर मारते हुए निकल जाती है. इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो जाती है. जिसे बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बाद में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान फैसल, शाहबाज और अरबाज के रूप में की है. पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जैसे ही आरोपियों का मेडिकल कराने लेकर गई तो आरोपियों में से एक शख्स ने वहां से भागने की कोशिश की. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की. जवाब में पुलिस की फायरिंग में तीनों घायल हो गए. जिन्हें फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti |Nitish Kumar Hijab Controversy: नीतीश की हेल्थ पर ज्ञान सपा प्रवक्ता को पड़ा भारी!
Topics mentioned in this article