एंटीलिया केस : क्या सचिन वझे ने ली दाऊद इब्राहिम के पुराने साथियों से मदद? टेलीग्राम मैसेज से उठे सवाल

यह सवाल इसलिए उठा है क्योंकि तिहाड़ जेल से जैश-उल-हिंद के नाम से एक टेलीग्राम मैसेज आया, जिसमें विस्फोटक लगाने की जिम्मेदारी का दावा किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
एनआईए कर रही है इस मामले की जांच.
मुंबई:

एंटीलिया केस में जांच के दौरान रोजाना नए-नए खुलासे हो रही है. अब सामने आ रहा है कि सचिन वझे ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पुराने साथियों की मदद ली थी. बताया जा रहा है कि ऐसा उन्होंने खुद की पोल खुलते हुए देख एजेंसियों को गुमराह करने के लिए किया. यह 

ये सवाल इसलिए उठा है क्योंकि तिहाड़ जेल से जैश-उल-हिंद के नाम से एक टेलीग्राम मैसेज आया, जिसमें विस्फोटक लगाने की जिम्मेदारी का दावा किया गया था, उसके तार अंडरवर्ल्ड से जुड़ते नजर आ रहे हैं. जांच में पता चला है कि जेजे शूट आउट से जुड़े एक बड़े गैंगस्टर ने उसमें मदद की है. 

एंटीलिया मामला: एक और CCTV फुटेज, ऑडी चला रहा है सचिन वाजे और साथ में है आरोपी विनायक शिंदे, VIDEO

25 फरवरी को स्कॉर्पियो मिलने के बाद जब ATS ने भी जांच शुरु की और वझे की पोल खुलती नजर आयी तभी जैश-उल-हिंद के नाम से एक टेलीग्राम संदेश आया था, जिसमें  विस्फोटक लगाने की जिम्मेदारी ली थी. उस मैसेज में क्रिप्टो करंसी से पैसे की मांग भी की गई थी.  लेकिन बाद में टेलीग्राम से ही जैश-उल-हिंद के नाम से एक और संदेश आया, जिसमें पहले वाला फर्जी बताया गया.

बाद में मुंबई पुलिस ने दावा किया कि एक प्राइवेट एजेंसी की जांच में पता चला है कि धमकी भरा संदेश जिस आईपी से जनरेट हुआ है उसकी लोकेशन तिहाड़ जेल है. बताते हैं कि खुद मुम्बई पुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस को पत्र देकर सूचित किया. जिसके बाद दिल्ली के स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में छापा मारकर इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी तहसीन अख्तर के पास से मोबाइल फोन बरामद किया. इंडियन मुजाहिदीन का नाम आते ही शक पुख्ता होता दिखा.

एंटीलिया केस : अंबानी के घर के पास मिले वाहन में रखी विस्फोटक सामग्री सचिन वाजे ने खरीदी थी : रिपोर्ट

Advertisement

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक तहसीन से कस्टडी में पूछताछ की गई लेकिन उसने कोई भी मैसेज भेजने से मना किया. अब पता चल रहा है कि उसी सेल में अंडरवर्ल्ड का भी एक गुर्गा बंद है और उसी ने तहसीन के करीब जाकर टेलीग्राम से धमकी भरा संदेश भेजा ताकि शक तहसीन पर जाए. 

साथ ही ये भी पता चला है कि उसे इस काम के लिए अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहीम के साथी और जेजे शट आउट में शामिल एक गैंगस्टर ने कहा था. एजेंसी अब इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या सचिन वझे ने अपने को बचाने के लिए अंडरवर्ल्ड की मदद ली और किसके जरिये.

Advertisement

मीठी नदी से मिला लैपटॉप और प्रिंटर सचिन वाजे का है, NIA के हाथ अहम सबूत

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article