Ambani Bomb Scare: मनसुख हिरेन मौत मामले में पूर्व पुलिसकर्मी और बुकी गिरफ्तार

मनसुख हिरेन मामले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार दो आरोपियों के नाम नरेश धरे (31) और विनायक शिंदे (55) है. नरेश धरे पेशे से बुकी है जबकि विनायक शिंदे लखन भैया एनकाउंटर में दोषी है और फिलहाल पैरोल पर है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
महाराष्ट्र एटीएस ने पूर्व पुलिसकर्मी समेत दो को गिरफ्तार किया
मुंबई:

ठाणे के ऑटो पार्ट्स डीलर मनसुख हिरेन के मौत के मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने एक पूर्व पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह मामला मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार मिलने की जांच से जुड़ा हुआ है. अंबानी के घर एंटीलिया के पास मिली एसयूवी कार के तार ऑटो पार्ट्स कारोबारी और सस्पेंड किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Vaze) से जुड़ रहे हैं. इस मामले में एनआईए (NIA) ने सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है. 

मनसुख हिरेन मामले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार दो आरोपियों के नाम नरेश धरे (31) और विनायक शिंदे (55) है. नरेश धरे पेशे से बुकी है जबकि विनायक शिंदे लखन भैया एनकाउंटर में दोषी है और फिलहाल पैरोल पर है. 

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, एटीएस ने व्यवसायी मनसुख हिरेन की कथित हत्या के मामले के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात को एक पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और एक सटोरिये नरेश धरे को गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

अधिकारी ने कहा, “मामले के संबंध में पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को शनिवार को एटीएस मुख्यालय में बुलाया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.” उन्होंने बताया कि शिंदे, लखन भैया फर्जी मुठभेड़ मामले में दोषी है और पिछले साल ही वह कुछ दिनों के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया था. यह गिरफ्तारी उस दिन की गई जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिरेन की मौत के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी. तब तक इस मामले की जांच एटीएस कर रही थी. 

Advertisement

अधिकारी ने कहा, “राज्य एटीएस ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है जिनमें मृतक के परिजन और पुलिस अधिकारी शामिल हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी इस मामले में मिली बड़ी कामयाबी है.” एनआईए, विस्फोटकों की लदी कार और सचिन वाजे प्रकरण की जांच भी कर रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Beed में युवक की क्रूर पिटाई वाला वीडियो वायरल, पुलिस ने तेज की कार्रवाई! | Maharashtra Crime News