अमरनाथ यात्रा 30 जून से होगी शुरू, 43 दिनों तक चलेगी

अमरनाथ यात्रा : उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में यात्रा की तिथियां तय करने का निर्णय लिया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

प्रतीकात्मक फोटो.

श्रीनगर:

इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 43 दिनों तक चलेगी. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल कार्यालय ने आज अमरनाथ यात्रा को लेकर ट्वीट किया. यात्रा का कार्यक्रम तय करने का फैसला उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में लिया गया.

साल 2019 में अमरनाथ यात्रा बीच में ही रद्द कर दी गई थी. यह ठीक उससे पहले हुआ था जब जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटा दिया गया था और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था.

इसके बाद, कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में केवल एक प्रतीकात्मक यात्रा निकाली गई.

राज्यपाल सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट किया- "आज श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक हुई. 43 दिवसीय पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और रक्षा बंधन के दिन परंपरा के अनुसार समाप्त होगी. हमने आगामी यात्रा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की.“ 
 

Topics mentioned in this article