पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच अमरिंदर सिंह पहुंचे दिल्ली, सुलह समिति के सदस्यों से करेंगे मुलाकात

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ दिनों पहले नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य असंतुष्ट नेताओं के साथ सुलह समझौते के संकेत भी दिए थे. उन्होंने कहा था कि हम एक परिवार की तरह ही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Punjab Congress Factionalism : पंजाब कांग्रेस का एक धड़ा अमरिंदर सिंह की कार्यशैली से नाराज
नई दिल्ली:

पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh In Delhi) दिल्ली पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि वो  पार्टी नेताओं के बीच सुलह के लिए बनाई गई समिति के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. अमरिंदर सिंह ने कुछ दिनों पहले नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य असंतुष्ट नेताओं के साथ सुलह समझौते के संकेत भी दिए थे. उन्होंने कहा था कि हम एक परिवार की तरह ही हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Punjab Chief Minister Amarinder Singh) का पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा दिल्ली दौरा है. वह केंद्रीय टीम के समिति के सदस्यों से मिलेंगे, जो पंजाब में कांग्रेस नेताओं के बीच मची कलह को शांत करने और सुलह-समझौते का रास्ता तलाश करने के लिए बनाई गई है.

 'बड़े मार्जिन' के आरोपों के बीच पंजाब ने निजी अस्पतालों को वैक्सीन सप्लाई का फैसला लिया वापस

पिछले महीने भी अमरिंदर सिंह ने तीन सदस्यीय समिति के नेताओं से मुलाकात की थी. इस पैनल का गठन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया था. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच सुलह समझौते की यह कवायद की जा रही है. पंजाब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अमरिंदर सिंह के नेतृत्व और कुछ अहम मुद्दों पर उनकी निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं. खासकर धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में कार्रवाई न होने से एक वर्ग नाराज है, जबकि पंजाब कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान इसका वादा किया था.

पंजाब सरकार में दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व कम होने और मुख्यमंत्री का सभी के लिए उपलब्ध न होने से भी एक धड़ा नाराज है. विधायकों का कहना है कि अगर कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में असफल रहती है तो उसे ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

पार्टी के पैनल ने अमरिंदर सिंह के आलोचकों में से एक नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी में बड़ी भूमिका के साथ मनाने की सिफारिश की है.केंद्रीय समिति ने इस महीने अमरिंदर सिंह समेत पंजाब कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की थी, लेकिन असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी खत्म करने का कोई रास्ता नहीं निकला है. पंजाब कैबिनेट ने दो कांग्रेस विधायकों के बेटों को सरकारी नौकरी देने का मामला मतभेद की नई वजह बन गया है.

Advertisement

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ( Punjab Congress chief Sunil Jakhar) , जो अमरिंदर सिंह के कटु आलोचकों में से एक हैं-- उन्होंने इस कदम को वापस लेने की मांग उठाई है. लेकिन अमरिंदर सिंह ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि यह उन विधायकों के बलिदान के बदले में एक प्रतीकात्मक आभार और मुआवजा है. 

Advertisement

नाराज कांग्रेस विधायकों को मनाने में लगे पंजाब CM अमरिंदर सिंह

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter