अमरिंदर सिंह ने दिया पंजाब कांग्रेस में सुलह का फार्मूला, गांधी परिवार से मुलाकात नहीं

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार जाखड़ (Sunil Kumar Jakhar) की जगह किसी अन्य की नियुक्ति का विकल्प भी है. सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू या किसी दलित चेहरे को जाखड़ की जगह दी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कांग्रेस (Punjab Congress) नेतृत्व ने अमरिंदर सिंह को कई मुद्दों पर निर्णय लेने को कहा है 
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Punjab CM Amarinder Singh) दो दिन के प्रवास के बाद दिल्ली लौट गए हैं. सूत्रों का कहना है कि उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress chief Sonia Gandhi) या राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई. हालांकि पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अमरिंदर सिंह ही मुख्यमंत्री पद पर रहेंगे. वहीं अमरिंदर सिंह के खिलाफ पार्टी के अन्य नेताओं की शिकायतों को दूर किया जाएगा. पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress unit) में मचे घमासान को शांत करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने तीन सदस्यीय समिति बनाई थी, ताकि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव के पहले एकजुट चेहरा पेश किया जा सके.

समिति का कांग्रेस नेताओं के मुलाकात का दौर जारी है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अमरिंदर सिंह की नेतृत्व शैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, दलित नेताओं की सरकार में कम नुमाइंदगी और मुख्यमंत्री द्वारा खुद को अपने इर्द-गिर्द कुछ नेताओं तक सीमित रखने का मुद्दा उठाया है. हालांकि पार्टी नेता अगले साल चुनाव के पहले एकता पर जोर दे रहे हैं.

पंजाब कांग्रेस में मची कलह को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सुलह का एक फार्मूला दिया है. इसमें पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार जाखड़ (Sunil Kumar Jakhar) की जगह किसी अन्य की नियुक्ति का विकल्प भी है. जाखड़ और अमरिंदर सिंह में मतभेद जगजाहिर हैं. सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू या किसी दलित चेहरे को जाखड़ की जगह दी जा सकती है.

Advertisement

कांग्रेस नेतृत्व ने अमरिंदर सिंह को बालू और ट्रांसपोर्ट माफिया पर कार्रवाई जैसे मुद्दों पर कदम उठाने को कहा है. साथ ही बिजली खरीद के समझौतों पर दोबारा काम करने और बिजली के बिलों को कम करने जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने को कहा है. दलित समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व देने और उनकी शिकायतों को भी दूर करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

नेतृत्व का मानना है कि अगर इन मुद्दों को सुलझा लिया जाता है तो नवजोत सिद्धू के लिए जनता के बीच जाकर यह संदेश देना आसान होगा कि उन्होंने उनके मुद्दे उठाए हैं और वो कांग्रेस के लिए काम करने को तैयार हैं. जब यह पूछा गया कि गांधी परिवार का रुख मुख्यमंत्री के लिए झटका है तो पार्टी सूत्रों ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने सुलह समिति के सदस्यों से मुलाकात की. साथ ही वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी से भी वो मिले थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Mohali में 4 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका | Breaking News