1 घंटे तक बंधक बनाकर उड़ाए 15 लाख, अलवर शहर में आखिर बुजुर्ग दंपति के साथ ये हुआ क्या

पुलिस को सुबह 5:00 बजे सूचना मिली की आर्य नगर में पांच नकाबपोश एक घर के अंदर घुसे हैं और करीब 10 से 15 लाख रुपए नगद एवं अन्य सामान लेकर भाग गए हैं. आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट भी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति को करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा.
अलवर:

राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले नीरज गर्ग अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे. उनके पीछे से उनके माता-पिता के साथ जो हुआ, उसकी कल्पना शायद ही उन्होंने की होगी. देर रात पांच बदमाश उनके घर घुस आए. उन्होंने नीरज गर्ग के माता-पिता को करीब एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा. साथ ही बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट की. फिर 15 लाख रुपये नगद एवं अन्य सोने-चांदी के जेवरात चोरी करके भाग गए. ये  वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.

करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा

पुलिक के अनुसार देर रात को ये बदमाश नकाब पहनकर चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज गर्ग के मकान में दाखिल हुए थे. नकाबपोशों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाया फिर उनके सामने ही डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग दंपति से साथ मारपीट भी की और करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. 

डीएसपी आनंद शर्मा ने बताया कि सुबह 5:00 बजे सूचना मिली की आर्य नगर में पांच नकाबपोश अंदर घुसे हैं और करीब 10 से 15 लाख रुपए नगद एवं अन्य सामान ले जाने की बात सामने आई. बुजुर्ग दंपति को करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और सामान समेट कर ले गए.

घर में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा हैं. यह सभी नकाबपोश अंडरग्राउंड से घुसे थे. इन्होंने घर में सो रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज गर्ग के पिता हरीश गर्ग और माता तारा गर्ग को बंधकर उनसे चाबी मांगी. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 

संयुक्त व्यापारी  महासंघ के अध्यक्ष हरमीत सिंह ने बताया कि घर में नीरज गर्ग के माता-पिता अकेले थे. यह शादी में गए हुए थे. रात 2:00 बजे की घटना है सूचना मिलने के बाद डीएसपी अंगद शर्मा और थाना प्रभारी नरेश शर्मा मौके पर पहुंचे. FSL टीम मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-  एकदम बेतुका... निज्जर की हत्या की साजिश वाली कनाडा की रिपोर्ट पर भारत ने पलटकर दिया जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Falak Aasan: कलाई, बाज़ुओं और Spine की मजबूती के लिए करें ये आसन | Plank Exercise | Fit India