पीड़ित उसी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता है जहां हैंडपंप लगा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जयपुर:
राजस्थान के अलवर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बाल्टी को हाथ लगाने पर एक दलित बालक को कथित तौर पर पीट दिया. पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के मंगलेशपुर में हुई जब दलित समुदाय का आठ वर्षीय बच्चा सरकारी स्कूल में हैंडपंप पर पानी पीने गया.
लड़के के पिता की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, बच्चे ने "हैंडपंप पर रखी एक बाल्टी को हाथ से हटा दिया जिस पर आरोपी रतिराम ठाकुर ने उसके साथ मारपीट की."
पीड़ित उसी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता है जहां हैंडपंप लगा है.
पुलिस ने बताया कि लड़के के पिता की ओर से दी गई शिकायत की जांच की जा रही है. आरोपी की गांव में चाय की दुकान है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Surat Police Station में गूंजी किलकारी, लावारिस बच्ची का ऐसे हुआ Grand Namkaran, नाम रखा Hasti














