गाजियाबाद में बीजेपी विधायक के रिश्तेदार ने कथित डकैत की गोली मारकर हत्या की

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र के विधायक नंद किशोर गुर्जर के करीबी रिश्‍तेदार योगेंद्र मावी ने एक व्यक्ति को अपने घर की छत पर गोली मारी

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस के मुताबिक मारे गए संदिग्ध के पास से कोई हथियार या इस्तेमाल किया हुआ कारतूस बरामद नहीं हुआ है.
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र के विधायक के करीबी रिश्‍तेदार तथा एक प्रॉपर्टी डीलर ने एक अज्ञात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि वह व्यक्ति करीब छह अन्य लोगों के साथ डकैती के इरादे से उनके घर की छत पर आया था.

पुलिस के अनुसार भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के करीबी रिश्‍तेदार तथा जावली गांव रोड स्थित एमएसडी कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर योगेंद्र मावी ने शुक्रवार को तड़के अपने घर की छत पर अपनी लाइसेंसी पिस्‍टल से एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मरने वाला व्यक्ति अंडरवियर और टीशर्ट पहने था.

प्रापर्टी डीलर की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, उन्‍होंने कुछ लोगों के कदमों की आहट सुनी तो उसके बाद वह तुरंत छत पर पहुंचे और आधा दर्जन लोगों को देखा. उन्‍होंने संदिग्धों को ललकारा जिस पर उधर से गोली चलाई गई. मावी के अनुसार उन्‍होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई और बाकी भाग गए.

पुलिस अधीक्षक (शहर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मुनिराज जी ने फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके का दौरा किया. अग्रवाल ने बताया कि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्‍होंने कहा, ''हम विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. संदिग्ध के पास से कोई हथियार या इस्तेमाल किया हुआ कारतूस बरामद नहीं हुआ और यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि मृतक घर की छत पर कैसे पहुंचा.'' उन्‍होंने कहा कि मावी की शिकायत की सत्यता परखने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.

इस बीच पुलिस ने मावी की दी गई तहरीर के आधार पर मामले में डकैती के इरादे से घर में घुसने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lunar Eclipse: क्यों खास है 'Blood Moon' वाला Chandra Grahan?Bharat Ki Baat Batata Hoon |Syed Suhail