वो मुझे सिगरेट से जलाता था... लूलू मॉल के मैनेजर पर आरोप, लड़की की खौफनाक आपबीती

फराज को गिरफ़्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. शुरूआती पूछताछ में उसने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

लखनऊ के मशहूर लूलू मॉल का सीनियर मैनेजर फराज अहमद गिरफ्तार कर लिया गया है. एक लड़की ने उस पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. लड़की का कहना है कि फराज ने इसका वीडियो बनाया है. आरोपी इसे वायरल करने की धमकी देता रहता है. लड़की का आरोप है कि फराज ने उसके शरीर के कई जगहों पर सिगरेट से दाग दिया. बता दें कि पीड़िता लूलू मॉल में ही काम करती है. उसके आरोपों पर लखनऊ के सुशांत गोलू सिटी पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. 

फराज पर हुआ मुकदमा

लूलू मॉल के सीनियर मैनेजर फराज अहमद को पुलिस ने थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया. वे अपनी मां परवीन बानो और भाई तरबेज के साथ पहुंचा. फराज अयोध्या का रहने वाला है. कुछ देर की पूछताछ के बाद पुलिस ने फराज को गिरफ़्तार कर लिया. फराज लखनऊ के लूलू मॉल में कैश मैनेजर की नौकरी करता है. पीड़िता भी उसके साथ ही काम करती है. पीड़िता ने उस पर कई गंभीर आरोप लगाए है. जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता की अलग अलग धाराओं में फराज पर मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस ने फराज को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फराज को गिरफ़्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. शुरूआती पूछताछ में उसने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है. उसका दावा है कि पीड़िता ने खुद उसके साथ संबंध बनाया था. फराज पर केस करने वाली लड़की तो अब धर्मांतरण का भी आरोप लगा रही है. उसका कहना है कि फराज उस पर इस्लाम क़बूल करने का दवाब डालता था. लेकिन केस डायरी में इस आरोप का कोई ज़िक्र नहीं हैं 

Advertisement

लगाए ये बड़े आरोप

लड़की का आरोप है कि मैनेजर फराज ने एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डाल कर उसे पिला दिया. जिसके बाद वो बेहोश हो गई. बेहोशी का फायदा उठा कर उसने लड़की से रेप किया. फिर इसका वीडियो भी बना लिया. लड़की ने पुलिस को बताया कि जब उसकी आंख खुली तब तक उसकी इज्जत लुट चुकी थी. पीड़िता का दावा है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पैसे भी ऐंठे. जब विरोध किया गया तो सिगरेट से जलाया. गालियां देकर मारपीट की. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आज पुलिस टीम लूलू मॉल जाकर कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की गाड़ी पर चढ़ने से रोके जाने पर क्या बोले Pappu Yadav? | EXCLSUIVE | Bihar Politics