केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य और जन वितरण तथा पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (फाइल फोटो).
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        हैदराबाद: 
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                     
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को दावा किया कि ‘‘हिंदू'' भौगौलिक पहचान है और हिमालय से हिंद महासागर के बीच रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य और जन वितरण तथा पर्यावरण राज्यमंत्री ने यह टिप्पणी ‘ डिजिटल हिंदू संगोष्ठी' के 10वें संस्करण में की. इसका आयोजन हैदराबाद में भारत नीति संगठन करता है.
अश्विनी चौबे ने कहा, ‘‘कई विदेशी बुद्धिजीवी इस तथ्य से सहमत हैं कि हमारा देश ज्ञान की भूमि है. हम सभी को भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए.''
चौबे ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हिंदू एक जीवनशैली है और हमें ‘हिंदू' शब्द को कभी सीमाओं में सीमित नहीं करना चाहिए. हिंदू भौगोलिक पहचान है. सभी लोग, जो हिमालय से हिंद महासागर के भूभाग पर रहते हैं वे हिंदू हैं.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
														                                                        Mokama Murder Case: Dularchand Yadav की अंतिम यात्रा के दौरान हंगामा | Breaking News
                                                    













