हिमंता बिस्‍वा सरमा की सभी चुनावी यात्राओं का खर्च BJP ने उठाया : असम CM ऑफिस

सीएमओ ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा,''हिमंता बिस्‍वा सरमा के चुनाव प्रचार का कोई भी खर्च राज्य के खजाने से वहन नहीं किया जाता है. उड़ानों सहित सभी खर्चों का भुगतान राजनीतिक दल द्वारा बैंक हस्तांतरण और चेक के माध्यम से किया जाता है.''

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
असम मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने CM हिमंता बिस्‍वा सरमा को लेकर दो मीडिया संस्‍थानों की खबरों का जवाब दिया है. (फाइल)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
CM सरमा आधिकारिक खर्च पर चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए : असम CM ऑफिस
इस तरह का कोई भी खर्च भाजपा द्वारा वहन किया जाता है : असम CM ऑफिस
मीडिया के दो संस्थानों की खबरों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिया जवाब
गुवाहाटी:

असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) कभी भी आधिकारिक खर्च पर चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए हैं और इस तरह का कोई भी खर्च भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा वहन किया जाता है. मुख्यमंत्री के कार्यालय (सीएमओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी. मीडिया के दो संस्थानों की खबरों के जवाब में मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि भाजपा संबंधित गतिविधियों के लिए विशेष विमानों को किराए पर लेने और शादियों में भाग लेने के लिए सार्वजनिक धन का उपयोग नहीं किया जाता है. 

सीएमओ ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा,''हिमंता बिस्‍वा सरमा के चुनाव प्रचार का कोई भी खर्च राज्य के खजाने से वहन नहीं किया जाता है. उड़ानों सहित सभी खर्चों का भुगतान राजनीतिक दल द्वारा बैंक हस्तांतरण और चेक के माध्यम से किया जाता है.''

इसमें कहा गया है कि जब भी सरमा आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए राज्य या पड़ोसी राज्यों के किसी जिले का दौरा करते हैं तो यात्रा के साथ-साथ शोक सभा या शादी जैसे सामाजिक समारोह भी हो सकते हैं.

Advertisement

सीएमओ ने कहा, ''मुख्यमंत्री की मई 2021 के बाद से की गई सभी आधिकारिक यात्राओं की तुलना में ऐसे संयोग बहुत कम हैं. यह देखना भयावह है कि इस कहानी के लेखक उन आकस्मिक सामाजिक कार्यक्रमों के आधार पर व्यापक अनुमान लगाते हैं जिनमें मुख्यमंत्री ने भाग लिया है.''

Advertisement

प्रचार के लिए सरकारी धन के इस्तेमाल का आरोप 

मीडिया संस्थान नई दिल्ली स्थित 'द वायर' और गुवाहाटी स्थित 'द क्रॉसकरंट' ने इससे पहले दिन में एक संयुक्त जांच रिपोर्ट में दावा किया था कि सरमा ने भाजपा के लिए राज्य के भीतर और बाहर प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर और विशेष विमान किराए पर लेने के लिए राज्य सरकार के करोड़ों रुपये के धन का इस्तेमाल किया है. 

Advertisement

असम सीएमओ ने की रिपोर्ट की आलोचना 

रिपोर्ट की आलोचना करते हुए सीएमओ ने कहा, ''द वायर' की यह कहानी मुट्ठी भर ट्वीट्स को चुनिंदा तरीके से पढ़ने के आधार पर शरारतपूर्ण और भ्रामक है.'

Advertisement

मीडिया पोर्टलों ने सूचना के अधिकार के जवाबों का हवाला देते हुए कहा कि सरमा ने पार्टी बैठकों के अलावा कई शादियों में शामिल होने के लिए करदाताओं के पैसों से विशेष विमान किराए पर लिए थे. 

ये भी पढ़ें :

* राहुल गांधी BJP के लिए ‘सबसे बड़े स्टार प्रचारक' हैं : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का तंज
* राजसी सुंदरता! असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शेयर की दुर्लभ सुनहरे बाघ की तस्वीर, लोगों को हुआ आश्चर्य
* राहुल गांधी को हिमंता सरमा की गिरफ्तारी की धमकी के बाद, असम ने CID को ट्रांसफर किया केस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra सरकार का बड़ा फैसला, अब Tourists की सुरक्षा के लिए बनेगा 'महाराष्ट्र पर्यटन सुरक्षा दल'
Topics mentioned in this article