बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पिछले काफी दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रही है. एक तरफ जहां कई लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने फिल्म के प्रति नाराजगी भी जाहिर की. ऐसे में फिल्म वाद-विवाद का मुद्दा बन गई. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के तमाम डीसीपी को सतर्क रहने को कहा गया. खासतौर से मिक्स पॉपुलेशन के इलाके की पुलिस को आगाह किया गया.
14 मार्च को दिल्ली के तमाम डिस्टिक के डीसीपी, पीसीआर और स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को इस बाबत दी गई जानकारी दी गई. दरअसल ये सारे बंदोबस्त किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए किए गए हैं. हाल ही में नोएडा के सिनेमाघर में फिल्म रुकने की खबर भी सामने आई थी. मामले को बढ़ता देख पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा. इसलिए अब एहतियात के तौर पर दिल्ली के तमाम डीसीपी को सतर्क रहने को कहा गया है.
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कश्मीर फाइल्स अच्छा कलेक्शन कर रही है. लेकिन इससे जुड़े नए-नए विवाद जन्म ले रहे हैं. विवाद की शुरुआत कॉमेडियन कपिल शर्मा से हुई थी और अब फिल्म पर सियासत तेज हो गई है. एक और जहां कई लोगों का दावा है कि ये फिल्म कश्मीर से पंडितों के पलायन के दर्द को बयां करती है. वहीं दूसरी और कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म के जरिए गलत संदेश दिया जा रहा है.
VIDEO: सोशल मीडिया पर भी लड़ा गया पंजाब चुनाव, जानिए क्यों डरी हुई थी AAP की सोशल मीडिया टीम