कश्मीर फाइल्स की वजह दिल्ली में सुरक्षा के चौकस बंदोबस्त, सभी डीसीपी को किया गया सतर्क

नोएडा के सिनेमाघर में फिल्म रुकने की खबर भी सामने आई थी, जिसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले को बढ़ता देख पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा. इसलिए अब एहतियात के तौर पर दिल्ली के तमाम डीसीपी को सतर्क रहने को कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कश्मीर फाइल्स काफी सुर्खियां बटोर रही है.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पिछले काफी दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रही है. एक तरफ जहां कई लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने फिल्म के प्रति नाराजगी भी जाहिर की. ऐसे में फिल्म वाद-विवाद का मुद्दा बन गई. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के तमाम डीसीपी को सतर्क रहने को कहा गया. खासतौर से मिक्स पॉपुलेशन के इलाके की पुलिस को आगाह किया गया.

14 मार्च को दिल्ली के तमाम डिस्टिक के डीसीपी, पीसीआर और स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को इस बाबत दी गई जानकारी दी गई. दरअसल ये सारे बंदोबस्त किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए किए गए हैं. हाल ही में नोएडा के सिनेमाघर में फिल्म रुकने की खबर भी सामने आई थी. मामले को बढ़ता देख पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा. इसलिए अब एहतियात के तौर पर दिल्ली के तमाम डीसीपी को सतर्क रहने को कहा गया है. 

ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए असम में कर्मचारियों को मिलेगी आधे दिन की छुट्टी, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने किया ऐलान

Advertisement

हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कश्मीर फाइल्स अच्‍छा कलेक्‍शन कर रही है. लेकिन इससे जुड़े नए-नए विवाद जन्‍म ले रहे हैं. विवाद की शुरुआत कॉमेडियन कपिल शर्मा से हुई थी और अब फिल्म पर सियासत तेज हो गई है. एक और जहां कई लोगों का दावा है कि ये फिल्म कश्मीर से पंडितों के पलायन के दर्द को बयां करती है. वहीं दूसरी और कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म के जरिए गलत संदेश दिया जा रहा है.

Advertisement

VIDEO: सोशल मीडिया पर भी लड़ा गया पंजाब चुनाव, जानिए क्‍यों डरी हुई थी AAP की सोशल मीडिया टीम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Congress को बड़ा झटका, ED ने पूर्व मंत्री Mahesh Joshi को किया Arrest | Breaking News