चप्पलों की माला पहनकर चुनाव प्रचार कर रहा अलीगढ़ लोकसभा सीट का ये प्रत्याशी, जानें क्या है पूरा मामला

अलीगढ़ लोकसभा सीट के प्रत्याशी केशव देव को निर्वाचन आयोग से चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है. जिसके चलते पंडित केशव देव गौतम सात चप्पलों की माला पहनकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चप्पलों की माला पहनकर चुनाव प्रचार कर रहा अलीगढ़ लोकसभा सीट का ये प्रत्याशी
अलीगढ़:

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की तैयारियां भी तेज हो रही हैं. हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवार भी इस चुनाव में ज़ोर-शोर से जुटे हैं और मतदाताओं का ध्यान खींचने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में, जहां एक निर्दलीय उम्मीदवार चप्पलों की माला पहनकर घूमता नज़र आ रहा है. 

दरअसल, अलीगढ़ लोकसभा सीट (Aligarh Lok Sabha seat) के प्रत्याशी केशव देव (Pandit Keshav Dev) को निर्वाचन आयोग से चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है. जिसके चलते पंडित केशव देव गौतम सात चप्पलों की माला पहनकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं. 

देखें Video:

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवारों में लड़ाई होने वाली है. 28 मार्च से 04 अप्रैल तक कुल 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान 5 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए, फिर दो ने अपना नाम वापस ले लिया. अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख मुस्लिम मतदाता हैं. लेकिन किसी भी पार्टी ने मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया है. 

इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सतीश कुमार गौतम चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के खाते में आई अलीगढ़ सीट पर बिजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय चुनावी मैदान में उतरे हैं. बता दें कि अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 1991 से बीजेपी का दबदबा रहा है.

ये Video भी देखें: Surya Grahan 2024: America और Canada से पहले Mexico में दिखा Total Solar Eclipse का नजारा


 

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article