- मुंबई की जुहू पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक वेदिका प्रकाश शेट्टी को ₹76,90,892 की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
- यह धोखाधड़ी मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच हुई, जिसकी शिकायत आलिया भट्ट की मां और प्रोडक्शन हाउस निदेशक सोनी राजदान ने जनवरी 2025 में दर्ज कराई.
- वेदिका शेट्टी ने आलिया की निजी सचिव के रूप में काम करते हुए फर्जी बिल बनाकर उनके दस्तखत कराए और रकम एक करीबी दोस्त के खाते में ट्रांसफर कराई.
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक (PA) वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई की जुहू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शेट्टी पर आरोप है कि उन्होंने आलिया की प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions Pvt Ltd और उनके निजी खातों से मिलाकर कुल ₹76,90,892 की हेराफेरी की है.
आलिया भट्ट की मां ने दर्ज कराई शिकायत
यह धोखाधड़ी मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच हुई. मामला तब सामने आया, जब आलिया भट्ट की मां और प्रोडक्शन हाउस की निदेशक सोनी राजदान ने 23 जनवरी 2025 को जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(4) (आपराधिक विश्वासघात) और धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस सूत्रो के अनुसार , वेदिका शेट्टी ने आलिया भट्ट की निजी सचिव के रूप में 2021 में काम करना शुरू किया और 2024 तक इस पद पर बनी रहीं. इस दौरान उन्हें वित्तीय दस्तावेजों और भुगतान से जुड़े कई अधिकार सौंपे गए थे.
ऐसे करती थी गुमराह...!
पुलिस जांच में सामने आया है कि शेट्टी ने फर्जी बिल बनाकर आलिया से उनके दस्तखत करवा लिए. वह उन्हें यह कहकर गुमराह करती थीं कि ये खर्चे आलिया की यात्राओं, मीटिंग्स और अन्य आयोजनों से जुड़े हैं. शेट्टी ने इन बिलों को ऑनलाइन टूल्स से प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन किया, ताकि वे असली लगें. इन बिलों पर आलिया के दस्तखत के बाद, संबंधित रकम एक करीबी दोस्त के खाते में ट्रांसफर की जाती थी, जो फिर पूरी राशि शेट्टी को लौटा देता था.
शिकायत दर्ज होने के बाद शेट्टी फरार हो गई थीं और लगातार लोकेशन बदलती रहीं। वह पहले राजस्थान, फिर कर्नाटक के भीतरी इलाकों, फिर पुणे और अंत में बेंगलुरु पहुंचीं. जुहू पुलिस की टीम ने बेंगलुरु से उन्हें हिरासत में लेकर पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया.