मुंबई की जुहू पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक वेदिका प्रकाश शेट्टी को ₹76,90,892 की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह धोखाधड़ी मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच हुई, जिसकी शिकायत आलिया भट्ट की मां और प्रोडक्शन हाउस निदेशक सोनी राजदान ने जनवरी 2025 में दर्ज कराई. वेदिका शेट्टी ने आलिया की निजी सचिव के रूप में काम करते हुए फर्जी बिल बनाकर उनके दस्तखत कराए और रकम एक करीबी दोस्त के खाते में ट्रांसफर कराई.