अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे से गरमाई यूपी की राजनीति, ब्राह्मण समाज भी उतरा समर्थन में

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नई गाइडलाइन और शंकराचार्य विवाद को लेकर बरेली के पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश को डर से नहीं बल्कि संविधान से चलाया जाए. वहीं सपा और कांग्रेस ने इस मामले में अभी चुप्पी साध रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रयागराज में चल रहे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के धरने के बीच बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेजा है. वो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नई गाइडलाइन से नाराज बताए जा रहे हैं.इस गाइड लाइन का सवर्ण जातियों के लोग विरोध कर रहे हैं.  उन्होंने अविमुक्तेश्वरानंद विवाद को ब्राह्मणों के अपमान से जोड़ा है. उन्होंने कहा है कि उनका इस्तीफा पद और प्रतिष्ठा से ऊपर स्वधर्म और स्वाभिमान है. अग्निहोत्री के इस्तीफे ने यूपी की राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अग्निहोत्री के इस्तीफे को बेहद गंभीर संकेत बताया है. वहीं सपा, बसपा और बीजेपी ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है. 

अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर क्या बोले अजय राय

अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,'' बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कथित इस्तीफ़ा बेहद गंभीर संकेत है. शंकराचार्य व उनके शिष्यों पर लाठीचार्ज और प्रशासनिक दबाव—यह सब दर्शाता है कि भाजपा शासन में संविधान, आस्था और अभिव्यक्ति तीनों असुरक्षित हैं. सच्चाई सामने आनी चाहिए. प्रदेश को डर से नहीं, संविधान से चलाया जाएगा.''

अग्निहोत्री ने कहा है,''प्रदेश सरकार ब्राह्माण विरोधी अभियान चला रही है. शंकराचार्य जी के साथ जो हुआ, सभी ने देखा. चोटी-शिखा पकड़कर संतों को पिटा गया. जूतों-चप्पलों से मारा गया. अगर प्रशासन के लोग इस तरह अत्याचार करेंगे तो अन्य समाज के लोग ब्राह्माणों के साथ किस तरह का व्यवहार करेंगे.'' उनके इस  बयान के बाद ब्राह्मण सभा के लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं. 

ये भी पढ़ें: SC/ST से ज्यादा जनरल बनाम OBC है UGC के नए नियमों पर विवाद की वजह

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2026: Rafale दहाड़ा, आकाश को चीर गए Sukhoi, Air Force का ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन
Topics mentioned in this article