अखिलेश के सामने सपा कार्यकर्ता का गजब ड्रामा, सुरक्षा घेरा तोड़ जोड़े हाथ, फिर जमीन पर लेट गया

अखिलेश यादव की सुरक्षा में ये चूक आजगमगढ़ में हुई है. दरअसल, अखिलेश यादव यहां एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान आरोपी शख्स ने मंच पर चढ़ने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अखिलेश यादव की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है
आजमगढ़:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में गुरुवार को बड़ी चूक देखने को मिली. दरअसल, अखिलेश यादव आजमगढ़ में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक शख्स ने सुरक्षा घेरा पार कर उनके मंच पर चढ़ने की कोशिश की. सपा अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते शख्स को ऐसा करने से रोक लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता है. आपको बता दें कि जिस समय सपा कार्यकर्ता का ये ड्रामा चल रहा था उस दौरान अखिलेश यादव मंच पर मौजूद नहीं थे. 

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है किस तरह से आरोपी शख्स सुरक्षा घेरा पार करते हुए अखिलेश यादव के मंच के पास पहुंच गया. लेकिन इससे पहले की वह अखिलेश यादव के मंच तक पहुंच पाता उससे पहले ही वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. 

Advertisement

कार्यकर्ता का ये ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. पुलिस वालों के सामने भी वो अखिलेश यादव से मिलने की बात करता रहा.

Advertisement

जब पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोका तो कार्यकर्ता वहीं मंच के सामने लेट गया. हालांकि, बाद में पुलिस उसे वहां से उठाकर ले गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा को लेकर Nagina MP Chandrashekhar Azad से खास बातचीत | Exclusive
Topics mentioned in this article