समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में गुरुवार को बड़ी चूक देखने को मिली. दरअसल, अखिलेश यादव आजमगढ़ में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक शख्स ने सुरक्षा घेरा पार कर उनके मंच पर चढ़ने की कोशिश की. सपा अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते शख्स को ऐसा करने से रोक लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता है. आपको बता दें कि जिस समय सपा कार्यकर्ता का ये ड्रामा चल रहा था उस दौरान अखिलेश यादव मंच पर मौजूद नहीं थे.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है किस तरह से आरोपी शख्स सुरक्षा घेरा पार करते हुए अखिलेश यादव के मंच के पास पहुंच गया. लेकिन इससे पहले की वह अखिलेश यादव के मंच तक पहुंच पाता उससे पहले ही वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.
कार्यकर्ता का ये ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. पुलिस वालों के सामने भी वो अखिलेश यादव से मिलने की बात करता रहा.
जब पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोका तो कार्यकर्ता वहीं मंच के सामने लेट गया. हालांकि, बाद में पुलिस उसे वहां से उठाकर ले गई.