एकटक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को भावुक होकर निहारते रहे बेटे अखिलेश यादव

आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में शोक का माहौल है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने पिता को नेताजी कहकर ही आखिरी श्रद्धांजलि दी.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

'नेताजी' नहीं रहे. मुलायम सिंह यादव को प्यार से जनता ने कई नाम दिए. उन्हीं में से एक नाम नेताजी भी था. सुभाष चन्द्र बोस के बाद भारत के लोगों ने मुलायम सिंह यादव को ही नेताजी की उपाधी दी. आज जब मुलायम सिंह यादव ने संसार को त्याग दिया तो उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने पिता को नेताजी कहकर ही आखिरी श्रद्धांजलि दी.

<

>

अखिलेश यादव ने दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर ट्वीट किया- 'मेरे आदरणीय पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे'. इस ट्वीट के साथ अखिलेश यादव ने फोटो भी शेयर किया है, जिसमें मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के सामने भावुक अखिलेश यादव हाथ जोड़े अपने पिता को एकटक निहार रहे हैं. साथ में सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी भावुक और हताश खड़े हैं.

आपको बता दें कि आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में शोक का माहौल है. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और देश के सभी दलों के नेताओं ने नेताजी के निधन पर शोक जताया है. नेताजी का अंतिम संस्कार मंगलवार अपराह्न तीन बजे सैफई में होगा.

यह भी पढ़ें-

  उत्तर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक, CM योगी बोले- मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP कार्यकर्ताओं पर हमलों को लेकर Arvind Kejriwal की मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी