अखिलेश और तेजप्रताप के वीडियो कॉल का खुल गया राज, क्या है दो मिस्ड कॉल की कहानी?

अखिलेश और तेजप्रताप की बातचीत का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अखिलेश यादव तेजप्रताप से कहते नजर आ रहे हैं कि आप तो हीरो हैं. इस पर तेजप्रताप कहते हैं- हां हीरो तो हैं हम. दोनों के बीच चुनाव लड़ने पर भी बात होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेजप्रताप और अखिलेश यादव के बीच कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
  • अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि बात इतनी सीरियस हो जाएगी.
  • अखिलेश ने तेजप्रताप को हीरो बताया था और चुनाव लड़ने की योजना के बारे पूछा था.
  • तेजप्रताप से बातचीत कैसे शुरु हुई, अखिलेश ने इसके पीछे की मिस्ड कॉल की कहानी बताई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

लालू यादव की तरफ से पार्टी और परिवार से बाहर किए गए तेजप्रताप यादव के सियासी भविष्य को लेकर अटकलों के बीच तेजप्रताप और अखिलेश यादव की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दोनों चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए चुटकी ली है. अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि बात इतनी सीरियस हो जाएगी. 

दोनों की बातचीत का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अखिलेश यादव तेजप्रताप से कहते नजर आ रहे हैं कि आप तो हीरो हैं. इस पर तेजप्रताप कहते हैं- हां हीरो तो हैं हम. इसके बाद सपा प्रमुख पूछते हैं कि चुनाव कब लड़ेंगे. इस पर तेजप्रताप कहते हैं- लड़ेंगे लड़ेंगे. उससे पहले आपसे मिलने लखनऊ आएंगे, आपसे आकर बात करेंगे. 

तेजप्रताप ने अखिलेश से अपनी वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. उसमें लिखा था कि आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई. इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई. 

तेजप्रताप ने आगे कहा कि अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे हैं. आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूं. 

सपा प्रमुख से गुरुवार को जब इस बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए चुटकी ली और कहा कि हमें नहीं पता था कि बात इतनी सीरियस हो जाएगी. रिकॉर्ड करके वायरल करने की बात पर उन्होंने कहा कि नई टेक्नोलॉजी है. 

अखिलेश ने सफाई देते हुए कहा कि उनका (तेजप्रताप का) दो बार कॉल आया था, तो मुझे लगा कि कोई इमरजेंसी तो नहीं है. उसी कॉल को मैंने री-डायल कर दिया. वह वीडियो कॉल था. जब वीडियो कॉल उठ जाए तो उसे काटें तो वह भी सिविलाइज्ड नहीं लगता है. 

Advertisement

अखिलेश ने तेजप्रताप से चुनाव लड़ने के बारे में हुई बातचीत के बारे में कहा कि हम पॉलिटिकल लोग क्या पूछेंगे. यही तो पूछेंगे न कि चुनाव लड़ रहे हो या नहीं लड़ रहे हो. बिहार में इन दिनों माहौल भी ऐसा ही है. चुनाव होने जा रहा है. (तेजप्रताप) विधायक हैं, इसलिए मैंने पूछा था. अखिलेश ने तेजप्रताप का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे उनसे भी संबंध हैं. (लालू यादव के) पूरे परिवार से अच्छे संबंध हैं. 

याद दिला दें कि पिछले दिनों तेजप्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजप्रताप से सभी नाते-रिश्ते तोड़कर परिवार और पार्टी से बाहर कर दिया था. 

Advertisement

लालू परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेजप्रताप यादव के सियासी भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि बिहार के आगामी चुनाव में वह अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. तेजप्रताप ने सक्रियता भी बढ़ा दी है. अब उन्होंने बिहार में अपने आवास पर जनता दरबार लगाने का भी ऐलान किया है. 
 

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article