अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस के मद्देनजर अयोध्या में विजय रथ यात्रा रद्द की

उत्तर प्रदेश में फरवरी-मार्च में होने वाले चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल सघन चुनाव प्रचार कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी की 9 जनवरी को अयोध्या में होने वाली विजय रथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है. कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने से पार्टी ने यह फैसला लिया है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के गोंडा और बस्ती में सात जनवरी और आठ जनवरी को होने वाली अपनी अन्य रैलियां भी रद्द कर दी हैं. यूपी में फरवरी-मार्च में होने वाले चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल सघन प्रचार कर रहे हैं.

पिछले महीने अखिलेश यादव ने पश्चिमी यूपी में एक और रैली रद्द कर दी थी. उन्होंने कहा था कि वे पत्नी और बेटी के कोविड पॉजिटिव आने के कारण तीन दिनों तक सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेंगे. यादव ने ट्विटर पर अपनी कोविड-निगेटिव रिपोर्ट साझा की और कहा कि उन्होंने एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया है क्योंकि उनके परिवार के सदस्य संक्रमित हो गए हैं.

बुधवार को कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर “कोविड की अनुमानित तीसरी लहर को देखते हुए (राज्य में) बड़ी रैलियों को रद्द करने” के लिए कहा था. कांग्रेस ने हाल ही में अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में वृद्धि को लेकर चुनावी राज्य यूपी में अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. देश में बुधवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए. 

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा गया है कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "कांग्रेस ने यूपी और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है. हमने राज्य इकाइयों से अपने राज्यों में कोविड​​-19 की स्थिति का आकलन करने और फिर रैलियां करने पर निर्णय लेने को कहा है." 

Advertisement

इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य के गौतम बुद्ध नगर जिले में आज होने वाले एक सरकारी समारोह को रद्द कर दिया है. हालांकि इसका कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन पिछले एक सप्ताह में राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले इसी जिले में सामने आए हैं. यह समारोह रद्द होने की सूचना के साथ यूपी के बरेली जिले से मंगलवार के चौंकाने वाले दृश्य सामने आए. वहां सैकड़ों महिलाएं और युवतियां एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान बिना मास्क के मौजूद थीं.

Advertisement

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले महीने चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश के चुनावों को टालने को कहा था, भले ही वह कुछ महीनों के लिए ही क्यों न हो. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आयोग ने कहा कि चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कराए जाएंगे.

Advertisement

चुनाव के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव के लिए उपायों की घोषणा की गई है. इसमें मतदान के घंटे बढ़ाने और मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि शामिल है. लेकिन आयोग उन राजनीतिक रैलियों पर तुरंत नकेल कसने से कतराता है, जिनमें हज़ारों लोग शामिल हो रहे हैं और जिनके दौरान सामाजिक दूरी का पालन नहीं होता है.

यूपी ने बुधवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 989 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें से 23 ओमिक्रॉन स्ट्रेन के हैं. कुल मिलाकर राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज 3,173  हैं. कुल 31 ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं. 

Featured Video Of The Day
India China Relations: ड्रैगन' की वीज़ा डिप्लोमेसी के क्या मायने? | US Trade War | NDTV India