एक तरफ तो सरकार हवाई अड्डे बेच रही है, दूसरी तरफ नये बना रही है : अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा यह कैसे लोग हैं जो एक तरफ तो हवाई अडडा बेच रहे हैं दूसरी तरफ हवाई अडडा बना रहे हैं . कौन भरोसा करेगा इनकी बातों पर.''

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गौतमबुद्धनगर के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उदघाटन किया 
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jewar International Airport) के उद्घाटन पर सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि यह कैसी सरकार है जो एक तरफ तो हवाई अड्डे बेच रही है और दूसरी तरफ नया बना रही है. उन्होंने कहा कि यदि लोग अपना मन बना लें, तो 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जनता को इतनी दुख तकलीफ किसी सरकार ने नही दी होगी, जितनी भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने दी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां सपा के सहयोगी दल जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की जनक्रांति महारैली में कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के लोग आज शिलान्यास करने गये हैं. यह कैसे भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं जो एक तरफ तो हवाई अड्डे बेच रहे हैं दूसरी तरफ हवाई अड्डा बना रहे हैं . कौन भरोसा करेगा इनकी बातों पर.''

जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास के दौरान जिन्ना का 'कैमियो', योगी आदित्यनाथ के सौजन्य से

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतमबुद्ध नगर के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे का उदघाटन किया है. सपा प्रमुख का इशारा इसी पर था. यादव ने कहा, ''भाजपा ने कहा था कि हवाई चप्पल से चलने वाला हवाई जहाज से चलेगा. ऐसे कितने गरीब हैं जिन्होंने हवाई जहाज से यात्रा की है? देश में जितने भी हवाई अड्डे हैं सब घाटे में हैं. दिल्ली का हवाई अड्डा कई हजार करोड़ रूपये के घाटे में हैं. एयर इंडिया घाटे में है. निजी एयरलाइन भी घाटे में हैं. यह नया हवाई अड्डा इस लिये बन रहा है कि जब यह बनकर तैयार हो जायेगा भारतीय जनता पार्टी उसको भी बेच देगी .''

यादव ने कहा, ‘‘सरकारी संस्थान बिकने लगेंगे तो आने वाली पीढ़ी के भविष्य का क्या होगा? उन्हें नौकरी कौन देगा, उनको रोजगार कौन देगा. अगर सरकारी संस्थान बिक जायेंगे तो आरक्षण कौन देगा?'' केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने पर सपा नेता ने कहा, ''सरकार ने तीन कानून वापस लिये हैं, क्योंकि वह जान गयी थी कि इस बार किसान उन्हें गांव में घुसने नहीं देंगे. किसान उनको जवाब वोट से देंगे. अभी केवल तीन कानून वापस हुये हैं कोई ऐसा फैसला नहीं हुआ है जिससे हमारे किसानों को न्यून्तम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी मिले. जब एमएसपी नहीं मिलेगी हम समाजवादी लोग गरीबों-किसानों के लिये लगातार संघर्ष करते रहेंगे. ''उन्होंने कहा, ‘‘कि सरकार बताये कि वह किसानों के लिये क्या कर रही है? सरकार किसानों के गन्ने का बकाया नही दे पा रही है.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि वह किसानों की आय दोगुनी कर देगी लेकिन किसानों का धान बिक नही रहा हैं, उनको बीज नही मिल रहा हैं, डीजल पेट्रोल मंहगा हो गया ऐसे में आखिर किसान कैसे खुशहाल होगा? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुये यादव ने कहा, ''बाबा मुख्यमंत्री ने कौन-सा बड़ा काम कर दिया? अपने शिलान्यास किये हुये किसी काम का उदघाटन नही कर पायें. जबसे बाबा मुख्यमंत्री बने हैं उन्होंने उप्र को पीछे कर दिया. इस सरकार का केवल एक ही काम कर देना नाम बदल देना रंग बदल देना . इस बार जनता ने ठान लिया है इस नाम बदलने वालो को बदल देंगे.''

Advertisement

समाजवादी लोग सबको जोड़कर एक शानदार और खूबसूरत गुलदस्ता बनाना चाहते हैं: अखिलेश यादव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Khalida Zia News: खालिदा जिया के Bangladesh छोड़ने के बाद अब तानाशाही शुरू होने वाली है ?
Topics mentioned in this article