अखिलेश ने चंद्रशेखर को नहीं दी नगीना सीट, सपा के 7 लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान

Samajwadi Party Lok Sabha Candidates : सपा और कांग्रेस मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव से समाजवादी पार्टी की वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 7 और सीटों पर नाम तय कर लिया है. भदोही सीट तृणमूल कांग्रेस को दी गई है. सबसे खास बात यह है कि अखिलेश यादव ने नगीना सीट चंद्रशेखर को न देकर एक पूर्व जज को मैदान में उतार दिया है. लोकसभा चुनाव में गठबंधन को प्राथमिकता दे रहे अखिलेश यादव का यह फैसला चौकाने वाला माना जा रहा है.

सपा ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीकि और लालगंज से दरोगा सरोज को प्रत्याशी बनाया है. भदोही सीट तृणमूल कांग्रेस को दी गई है. दारोग़ा सरोज लालगंज से पहले सांसद रहे हैं. बिजनौर से यशवीर सिंह गुर्जर जाति के हैं. अलीगढ़ से विजेंद्र सिंह पहले कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं. नगीना सुरक्षित सीट से उम्मीदवार मनोज कुमार जज रहे हैं. पिछले साल उन्होंने VRS लिया था. 

सपा इससे पहले 30 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. वह ख़ुद 63 सीटों पर लड़ेगी और उसके गठबंधन में शामिल कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा की तरफ से अब तक जारी नाम ये हैं....

  • मैनपुरी - डिम्पल यादव
  • बदायूं - शिवपाल यादव
  • धौरहरा - आनंद भदौरिया
  • लखनऊ - रविदास मेहरोत्रा
  • अकबरपुर - राजाराम पाल
  • फैज़ाबाद - अवधेश प्रसाद
  • बस्ती - रामप्रसाद चौधरी
  • मुज़फ्फरनगर - हरेंद्र चौधरी
  • शाहजहांपुर - राजेश कश्यप
  • मिश्रिख - रामपाल राजवंशी
  • प्रतापगढ़ - एसपी सिंह पटेल
  • गोंडा - श्रेया वर्मा
  • चंदौली - वीरेंद्र सिंह
  • बरेली - प्रवीण एरन
  • फ़िरोज़ाबाद - अक्षय यादव
  • एटा - देवेश शाक्य
  • खीरी - उत्कर्ष वर्मा
  • उन्नाव - अनु टण्डन
  • फर्रुखाबाद - नवल किशोर शाक्य
  • बांदा - शिवशंकर सिंह पटेल
  • अंबेडकरनगर - लालजी वर्मा
  • गोरखपुर - काजल निषाद
  • आंवला - नीरज मौर्या
  • हरदोई - उषा वर्मा
  • मोहनलालगंज - आरके चौधरी
  • बहराइच - रमेश गौतम
  • गाज़ीपुर - अफ़ज़ाल अंसारी
  • कैराना - इकरा हसन
  • हमीरपुर - अजेंद्र सिंह राजपूत
  • सम्भल - प्रत्याशी के निधन के बाद ख़ाली हो गई

यूपी से जुड़े चुनाव के कुछ आंकड़े -

  • -कुल सीटें - 80
  • -कुल वोटर्स - 15.29 करोड़
  • - पुरुष - 8.14 करोड़
  • - महिला - 7.15 करोड़