पहलगाम आतंकवादी हमले की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की भर्त्सना

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पीड़ित परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है और सरकार से अपेक्षा करता है कि आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही कर दोषियों को दंडित किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 पहलगाम आतंकवादी हमले की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की भर्त्सना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) ने कठोर शब्दों में भर्त्सना की है. ABRSM ने कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों के जीवन पर किया गया एक अमानवीय आक्रमण था, बल्कि मजहब के आधार पर मानवता की नृशंस हत्या का कृत्य भी था.

महासंघ के अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता ने कहा कि निर्दोषों के विरुद्ध ऐसी हिंसा सभ्यता के मूल्यों पर सीधा आघात है. यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है. सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपनी भिन्नताओं से ऊपर उठकर इस आतंकवादी कृत्य के विरुद्ध एकजुट होना चाहिए. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इस घटना की घोर निंदा करता है और देश के नागरिकों से शांति, संयम एवं एकता बनाए रखने की अपील करता है.

महासंघ की महामंत्री प्रो. गीता भट्ट ने कहा कि मजहब के नाम पर इस प्रकार की हत्याएं मानवता के इतिहास पर कलंक हैं. हम मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा उनके परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. सम्पूर्ण शैक्षिक जगत आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर मानवता एवं राष्ट्रीय एकता के मूल्यों की रक्षा करने के लिए कृतसंकल्प हैं.

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पीड़ित परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है और सरकार से अपेक्षा करता है कि आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही कर दोषियों को दंडित किया जाए.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: एयर मार्शल ने सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? | Indian Army PC