अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या 

आरोपियों का चेहरा सीसीटीवी में भी कैद हो गया था. आसपास के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इस हत्या ने राजनीति में भी माहौल गर्म कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरजिंदर सिंह की फाइल फोटो.

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जंडियाला गुरु से पार्षद हरजिंदर सिंह की छेहरटा के पास गुरद्वारा साहिब के नज़दीक ये हत्या हुई. हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की.

पुलिस के मुताबिक, जंडियाला से हरजिंदर सिंह अमृतसर के छेहरटा में एक समारोह में आए. जैसे ही वह बाहर निकले तो नकाबपोश व्यक्तियों ने हरजिंदर सिंह पर फायरिंग कर दी और हरजिंदर सिंह की मौत हो गई. 

पंजाब पुलिस के एडीसीपी हरपाल सिंह ने कहा, "जब हरजिंदर सिंह अपने रास्ते पर जा रहे थे, तो तीन से चार व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके पास आए और उन पर गोलियां चला दीं. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. उनके भाई और बहनोई के अनुसार, हमलावर वही लोग थे, जिन्होंने पहले भी उनके घर पर गोलियां चलाई थीं और उन्हें धमकियां दी थीं."

आपको बता दें कि आरोपियों का चेहरा सीसीटीवी में भी कैद हो गया था. आसपास के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इस हत्या ने राजनीति में भी माहौल गर्म कर दिया है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: टूरिस्ट बन बुज़ुर्ग का बनाया अश्लील वीडियो, IT Engineer कपल गिरफ्तार
Topics mentioned in this article