आतंकी हमले की साजिश नाकाम, पंजाब में भारत-पाक बॉर्डर से भारी मात्रा में AK47, हैंड ग्रेनेड बरामद

पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की मुस्तैदी की वजह से देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी रिंदा भारत में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंजाब में भारत-पाक सीमा से भारी मात्रा में AK47, हैंड ग्रेनेड और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.
  • खुफिया जानकारी के अनुसार, खालिस्तान आतंकी रिन्दा के इशारे पर हथियारों की खेप पंजाब भेजी गई थी.
  • पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सतर्कता के कारण बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत में एक बार फिर से बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम (Punjab Terror plot foiled) कर दिया गया है. पंजाब में भारत पाकिस्तान बॉर्डर से भारी तादाद में AK47, हैंड ग्रेनेड, गोला बारूद बरामद किए गए हैं. खुफिया इनपुट्स के मुताबिक, खालिस्तान आतंकी रिन्दा के इशारे पर हथियारों की ये खेप पंजाब भेजी गई थी. लेकिन पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की मुस्तैदी की वजह से देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी रिन्दा भारत मे बड़े हमले की साजिश रच रहे थे.

खालिस्तानी आतंकी रिंदा ने बनाई थी हमले की योजना

पंजाब पुलिस के डीजीपी ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बरामद हथियार की खेप पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर उर्फ ​​रिंदा ने पंजाब में कई जगहों पर हमले करने की साजिश के तहत भारत में भेजी थीं. जिसका मकसद सार्वजनिक शांति भंग करना था.

Advertisement

रिंदा के गुर्गों की पहचान के लिए जांच जारी

विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत गुरदासपुर के पुराना शाला थाने में एक FIR दर्ज की गई है. बरामद हथियार खेप में शामिल रिंदा के गुर्गों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है. पंजाब पुलिस संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.

Advertisement

पहले भी बड़ी आतंकी साजिश हुई नाकाम

इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था. 27 जून को पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को पकड़ा था. अमृतसर के रामदास निवासी सहजपाल सिंह और विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था. जबकि एक 17 साल के लड़के को भी पकड़ा गया था. मोहाली के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) द्वारा खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाए गए अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई थी. अभियान के दौरान दो हथगोले, एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया था.

Advertisement

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कहा था कि एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है, जिससे अनगिनत निर्दोष लोगों की जान बच गई. राज्य पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने दावा किया कि यह समूह अमृतसर क्षेत्र में पुलिस प्रतिष्ठानों पर हमले और लक्षित हत्याएं करने की साजिश रच रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ATAGS यानि दुनिया का सबसे खतरनाक तोप बनाने वाले डी DRDO के ARDE के डायरेक्टर ए राजू से खास बातचीत