अजमेर जिले के नसीराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार अलसुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अजमेर डिपो की अजमेर से सीकर जाने वाली रोडवेज बस अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि घटना के समय बस स्टैंड पर कोई यात्री या अन्य बसें मौजूद नहीं थीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
आग लगते ही बस अचानक दौड़ने लगी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही बस की लपटें तेजी से उठने लगीं और अचानक बस बिना ड्राइवर के खुद ही आगे बढ़ने लगी. यह दृश्य देखकर लोग स्तब्ध रह गए. बस स्टैंड पर मौजूद आजाद होटल के संचालक नवाब कुरैशी ने तत्काल नसीराबाद सिटी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.
दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल सुलेमान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और श्रीनगर स्थित गेल इंडिया लिमिटेड को भी आग की सूचना दी. इसके बाद गेल इंडिया लिमिटेड की दमकल टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के बाद रोडवेज बस स्टैंड के नाइट प्रभारी शिव शंकर शर्मा ने बताया कि इस हादसे में बस पूरी तरह से जल गई है, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
शॉर्ट सर्किट या डीजल लीकेज से लगी आग
शुरुआती अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या डीजल लीकेज आग लगने की वजह हो सकती है. बस में लगी आग और उसके अचानक दौड़ने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि, दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते आग को समय रहते काबू कर लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. (कृतार्थ सिंह ठाकुर की रिपोर्ट)