अजित पवार की NCP ने लक्षद्वीप लोकसभा सीट से यूसुफ टी.पी. को बनाया उम्मीदवार

राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने लक्षद्वीप में लोकसभा चुनाव के लिए अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को समर्थन देने पर भाजपा पर निशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने लक्षद्वीप लोकसभा सीट से सामाजिक कार्यकर्ता यूसुफ टी.पी. को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला राकांपा (शरदचंद्र पवार) के निर्वतमान सांसद पी.पी. मोहम्मद फैजल और कांग्रेस के हमदुल्लाह सईद से होगा. लक्षद्वीप में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा.

रांकापा (अजीत पवार) ने बयान में कहा, ‘‘ यूसुफ टी.पी. का चयन लक्षद्वीप में एक मुस्लिम बुद्धिजीवी एवं सामुदायिक नेता के रूप में उनकी विशिष्ट प्रतिष्ठा को दर्शाता है. हमें उनकी लोगों की आकांक्षाओं का प्रभावी ढंग से प्रतिनिधित्व करने की क्षमता पर भरोसा है.'' दो बार के लोकसभा सदस्य फैजल ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

पिछले सप्ताह, भाजपा के महासचिव विनोद तावडे ने घोषणा की थी कि भाजपा लक्षद्वीप से राकांपा (अजीत पवार) के उम्मीदवार का समर्थन करेगी. तावडे ने कहा था, ‘‘ साथ मिलकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जीत सकता है और राजग जीत हासिल करेगा.''

राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने लक्षद्वीप में लोकसभा चुनाव के लिए अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को समर्थन देने पर भाजपा पर निशाना साधा.

शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, ‘‘ भाजपा अजित पवार गुट का मजाक उड़ा रही है और बेशर्मी से यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह उनका समर्थन कर उन पर एहसान कर रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में लक्षद्वीप में उन्हें केवल 125 मत मिले थे.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा