Read more!

असली NCP किसकी ? शरद पवार की चेतावनी के बीच सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अजित पवार गुट, की ये अपील

सुप्रिया सुले और शरद पवार (Sharad Pawar Ajit Pawar NCP) ने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के नए नाम और चुनाव निशान को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. इस बीच अजित पवार गुट भी सर्वोच्च अदालत पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

अजित पवार गुट पहुंचा सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र की राजनीति में मानो एक बार फिर से भूचाल (Maharashtra Politics) सा आ गया है. NCP शरद पवार के हाथों से निकलकर भतीजे अजित पवार के हाथों में आ गई, जिसके बाद शरद पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही. इस बीच अजित पवार गुट भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अजित पवार गुट (Ajit Pawar) ने अदालत में कैविएट याचिका दाखिल कर कहा है कि अगर मामले में सुप्रीम कोर्ट कोई आदेश जारी करता है तो उनका पक्ष भी सुना जाए. शरद पवार गुट के चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के फैसले के बीच अजत पवार गुट सर्वोच्च अदालत पहुंचा है.

ये भी पढ़ें-NCP छिनने के बाद शरद पवार जाएंगे SC, कैसे कर रहे पलटवार की तैयारी?

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अजित पवार

दरअसल मंगलवार को चुनाव आयोग ने मंगलवार को अजित पवार (Ajit Pawar) के गुट को असली NCP घोषित कर दिया. आयोग ने अजित पवार के गुट को पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न (घड़ी) अलॉट कर दिया. चुनाव आयोग (Elections Commission) ने शरद पवार गुट (Sharad Pawar Faction) को नए सियासी दल का नाम चुनने के लिए 7 फरवरी, 2024 को 4 बजे तक का सुझाव देने को कहा, इस मामले पर शरद पवार के घर पर बैठक भी हुई. शरद पवार की चेतावनी के बीच अजित पवार गुट अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.

Advertisement

शरद पवार गुट ने दी SC जाने की चेतावनी

सुप्रिया सुले और शरद पवार ने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के नए नाम और चुनाव निशान को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. चुनाव आयोग को वह 3 बजे तक जवाब देंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में राज्य सभा सदस्य वंदना चौहान, जीतेंद्र अवाड़, फैजिया खान पीसी चाको और सुप्रिया सुले मौजूद रहे. आज 4 बजे तक चुनाव आयोग में उनको अपनी संभावित पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह का विकल्प देना है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी का नाम शरद पवार कांग्रेस, मैं राष्ट्रवादी ( मी राष्ट्रवादी ) या शरद पवार स्वाभिमानी पक्ष हो सकता है. जानकारी ये भी है कि चुनाव चुन्ह के लिए उगता सूरज और चश्मा पर विचार चल रहा है.

Advertisement
Topics mentioned in this article