अजीत डोभाल के घर के अंदर घुसने का प्रयास करने वाले शख्स को लेकर 'माइंड कंट्रोल' एंगल आया सामने

दिल्ली पुलिस द्वारा गृह मंत्रालय को भेजी गई एक रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध की पहचान बेंगलुरु के 43 वर्षीय शक्तिधर रेड्डी के रूप में हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अजीत डोभाल के बंगले के अंदर बुधवार को गाड़ी लेकर एक शख्स ने की थी घुसने की कोशिश
नई दिल्ली:

NSA अजीत डोभाल (Ajit Doval) के बंगले के अंदर बुधवार को गाड़ी लेकर घुसने की कोशिश करने वाले शख्स को लेकर अजीबोगरीब बातें निकल कर सामने आ रही हैं. हालांकि, इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है.  सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने इस मामले को लेकर अजीबोगरीब बात कही है. इस वजह से दिल्ली पुलिस को उसकी मानसिक हालत की जांच करनी पड़ी.  

दिल्ली पुलिस द्वारा गृह मंत्रालय को भेजी गई एक रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध की पहचान बेंगलुरु के 43 वर्षीय शक्तिधर रेड्डी के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि "संदिग्ध ने मानसिक अस्थिरता के अनुरूप व्यवहार का प्रदर्शन किया है. ऐसा लगता है कि उसके दिमाग और शरीर को किसी ऐसी तकनीक का उपयोग करके नियंत्रित किया जा रहा है, जिसका उपयोग ज्यादातर चीन और अमेरिका द्वारा किया जाता है. 

NSA अजीत डोभाल के बंगले में गाड़ी लेकर घुसने पर शख्स हिरासत में, पूछताछ में 'बॉडी में चिप फिट' होने का किया दावा

पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने यह बताया किया कि उसने अपनी स्थिति पर चर्चा करने के लिए एनएसए अजीत डोभाल और संगठनों सहित कई अधिकारियों से मिलने की कोशिश की थी. साथ ही यह भी खुलासा किया कि उसने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर के पास पहले भी इसी तरह की शिकायत दर्ज की थी, जिसकी जांच एक वरिष्ठ अधिकारी ने की थी. 

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह 13 फरवरी को दिल्ली आया और जिंजर होटल, सेक्टर 63, नोएडा में रूका.  उनके अनुसार, आरोपी ने एक लाल महिंद्रा एक्सयूवी किराए पर ली और बुधवार को आवास में जबरन घुसने का प्रयास किया. 

ये भी देखें-अजीत डोभाल के घर में गाड़ी लेकर एक शख्स ने की घुसने की कोशिश, 'बॉडी में चिप फिट' होने का किया दावा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines 19 July: Weather News | Sharda University Student Death Case | Patna Murder Case
Topics mentioned in this article